Your Security Code is Changed in WhatsApp Meaning in Hindi

आज के समय में व्हाट्सएप हर एक के फोन में है, और करोड़ों की आबादी में व्हाट्सएप का यूज होता है। अगर देखा जाए तो व्हाट्सएप को 5 बिलियन से भी ज्यादा इंस्टॉल किया गया है। तो व्हाट्सएप से रिलेटेड हर जानकारी रखना हमें बहुत जरूरी है। WhatsApp चलाने वालों को इन दिनों चैट में सिक्योरिटी चेंज का मैसेज देखने को मिल रहा होगा।

ज्यादातर यह मैसेज फोन चेंज करने यह फोन से व्हाट्सएप को डिलीट करके इंस्टॉल करने पर देखने को मिलता है। पर अभी बिना फोन चेंज किए भी यह मैसेज देखने को मिल रहा है, तो ऐसा क्यों हो रहा है इस टॉपिक पर आज हम बात करेंगे।

Your security code is changed in WhatsApp meaning in Hindi

यदि आप इस विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, ताकि इससे जुड़े हुए परेशानियों को आसानी से ठीक किया जा सके और आपको अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने में भी कोई प्रॉब्लम ना हो। तो आइए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड होता क्या है।

व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड क्या होता है?

हम सबसे पहले आपको यह बताना चाहेंगे कि व्हाट्सएप पर हम जो भी चैट करते हैं वह सारी चैट एंड टू एंड इनस्क्रिप्टेड होती है। इसका मतलब है कि व्हाट्सएप पर आप जब भी किसी को मैसेज, वीडियो, फोटोस, भेजते हैं तो वह केवल आप देख सकते हैं या आपने जिस व्यक्ति को भेजा है वह देख सकता है। और या उस मैसेजेस को आप पढ़ सकते हैं या जिस व्यक्ति को आपने भेजा है वह व्यक्ति हि पढ़ सकता है।

इसके अलावा तीसरा कोई आपके मैसेजेस या फोटोस, वीडियोस को नहीं देख सकता है और ना हीं पढ़ सकता है। यह होता है एंड टू एंड इंक्रिप्टेड का मतलब और खुद व्हाट्सएप भी इस मैसेजेस को नहीं पढ़ सकता हैं।

तो अभी व्हाट्सएप पर एंड टू एंड इनस्क्रिप्टेड होता है। जिसका मतलब आप जिस व्यक्ति को मैसेज भेजेंगे वो मैसेज वही व्यक्ति केवल पढ़ पाएगा। तो इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए व्हाट्सएप पर यूजर्स के लिए अलग-अलग सिक्योरिटी कोड होता है। और यह कोड हर यूजर्स के लिए अलग-अलग होता है।

इसी सिक्योरिटी कोर्ड के जरिए व्हाट्सएप हर यूजर्स और उसके चैट की पहचान करता है। जितने लोग भी व्हाट्सएप का यूज़ करते हैं उनका अपना-अपना अलग सिक्योरिटी कोड होता है, और यह QR कोड में भी उपलब्ध होता है। और यह सिक्योरिटी कोड 60 अंकों का होता है।

Also Read:- Life is all about next step meaning in Hindi

WhatsApp security code changed का क्या मतलब है?

WhatsApp security code changed का मतलब यह है कि जब भी आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को डिलीट करके इंस्टॉल करते हो तो आपका सिक्योरिटी कोड चेंज हो जाता है। आपने नोटिस किया होगा तो आपके फोन में बहुत बार व्हाट्सएप मैसेजेस पर कुछ चैट्स में यह मैसेजेस जरूर देखा होगा कि ‘ABC security code changed ’ तो इस मैसेज का मतलब यही होता है कि उस व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप को डिलीट करके इंस्टॉल किया है।

आप का सिक्योरिटी कोड चेंज हो गया है, हम अपने व्हाट्सएप के सभी कांटेक्ट के सिक्योरिटी कोड को देख सकते हैं। और उन सभी का सिक्योरिटी कोड अलग-अलग होता है।

WhatsApp security code change का मतलब यही है। और आशा है आपको समझ आ गया होगा कि व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड चेंज का क्या मतलब होता है। जिस contact नंबर पर आपको मैसेज आता है उस व्यक्ति ने अपना व्हाट्सएप डिलीट करके नया इंस्टॉल किया होगा।

हम जानते हैं की WhatsApp में जो verify security code का ऑप्शन होता है उसका क्या मतलब होता है। जब भी हम अपने किसी कांटेक्ट कॉपी करते तो हमारे सामने एक येलो कलर के बॉक्स में इनस्क्रिप्शन का मैसेज आता है। उस इंस्क्रिप्शन के मैसेज को क्लिक करने के बाद हमें वेरीफाई सिक्योरिटी कोड का ऑप्शन मिलता है। तो यह ऑप्शन किस काम का है। तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

वेरीफाई सिक्योरिटी कोड व्हाट्सएप पर बस यह चेक करने के लिए है कि हम जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं।उसके और मेरे बीच का कन्वर्सेशन एंड टू एंड इनस्क्रिप्टेड है या नहीं। व्हाट्सएप की सभी चैट एंड टू एंड इंस्ट्रक्टेड होती है। मगर आपका कोई ऐसा चैट जिसके लिए आप सीरियस है, और आपको यह पता लगाना है कि हमारा चैट कोई नहीं पढ़ रहा है तो आप वेरीफाई सिक्योरिटी कोड के जरिए पता कर सकते हैं कि आपका चैट कोई तीसरा व्यक्ति तो नहीं पढ़ रहा हैं।

Also Read:- Love you to the moon and back meaning in Hindi

 WhatsApp सिक्योरिटी कोड को वेरीफाई कैसे करें?

सबसे पहले आप उस कांटेक्ट को ओपन कर ले जिसका वेरीफाई सिक्योरिटी कोड आप चेक करना चाहते हैं।

 सबसे ऊपर उसका नाम होगा आपको उस नाम पर क्लिक करना है।

उसके बाद सबसे नीचे जाने के बाद encryption का ऑप्शन होगा आपको उसको क्लिक करना है।

आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपके कांटेक्ट का सिक्योरिटी कोड दिया होगा। आप उस सिक्योरिटी कोर्ड का स्क्रीनशॉट ले ले या ऊपर शेयर के ऑप्शन पर जाकर उसे कांटेक्ट नंबर पर सेंड करें और अपने दोस्त को कहना है कि इसी स्टेप को फॉलो करके वह अपना और आपका सिक्योरिटी कोड को मिलाये।

अगर आपका और उस कांटेक्ट नंबर का सिक्योरिटी कोड मैच हो गया तो आपका चैट बिल्कुल सुरक्षित है वह एंड टू एंड इनस्क्रिप्टेड है। और आपके चैट को आप और उस कांटेक्ट नंबर के अलावा दूसरा कोई नहीं पड़ रहा है। और अगर यह सिक्योरिटी कोड मैच नहीं हो पा रहा है तो आपका चैट आपके अलावा तीसरा कोई भी पड़ रहा है।

निष्कर्ष

 आशा करते हैं कि आपको व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड क्या होता है? व्हाट्सएप सिक्योरिटी कोड चेंज का ऑप्शन क्यों आता है? WhatsApp security code को verify कैसे करते है ? यह सभी चीजें अच्छी तरीके से समझ आ गया होगा और इससे जुड़ी परेशानियों का भी उपाय आपको मिल गया होगा। व्हाट्सएप हर कोई यूज़ करता है, इसलिए इससे जुड़ी जानकारियां रखना बहुत हि जरूरी होती है। आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Sharing is caring..

Leave a Comment