इंटरनेट में काफी quotes मौजूद है जो आपके लाइफ से जुड़ी होती है। Quotes पढ़ना अधिकतर लोगो को पसंद होता है और दिन ब दिन नए नए वाक्य कोट्स में जुड़ते जा रहे है। अगर आप इंग्लिश कोट्स पढ़ने के सौखीन है तो आपको इंग्लिश वाक्यों को समझना जरूरी है इससे आप उन quotes को अच्छे से गहराइयों तक समझ पाएंगे।
कोट्स में अक्सर शायरी और हमारे जीवन से जुड़े अच्छे अच्छे शब्द लिखे होते है जिसे पढ़ कर हमें प्रोत्साहित महसूस होता है।उसमे मोटीवेशन स्पीच भी होता है जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इंटरनेट के उन्हीं वाक्यों में से एक है Where there is love there is life बहुत से लोगो को इसका मतलब नहीं पता होता और अगर लोग इसका मतलब जानते भी है तो उसके अर्थ को सही प्रकार नहीं समझ पाते।
तो चलिए इस आर्टिकल की मदद से हम आपको Where there is love there is life meaning in Hindi बताते है। इसके साथ ही इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी को हम इस आर्टिकल में सांझ करेंगे। इस वाक्य का मतलब अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Where there is love there is life meaning in Hindi
चलिए अब हम आपको इस आर्टिकल के मुख्य विषय का उत्तर देते है। Where there is love there is life का मतलब ‘ जहां प्यार है वहीं जीवन है ‘ होता है। इसका अर्थ है कि हमारा पूरा जीवन प्रेम पे ही आश्रित होता है बचपन से मां बाप हमें प्रेम के साथ पालन पोषण करके बड़ा करते है और अगर वह हमें प्रेम नहीं दे तो हमारा जीवन व्यर्थ ही गुजर जाएगा,
प्रेम है तो हमारा जीवन सुखमय है। हमें हमेशा ही शिक्षा दी जाती है कि अगर हम किसीको प्यार नहीं दे सकते तो उसे दुख भी नहीं देना चाहिए, क्युकी इस संसार में एक प्रेम ही निस्वार्थ भावना से किया जाए तो वो दूसरों के लिए पूरे जीवन वरदान स्वरूप होता है। लोग प्यार करते नहीं प्यार को जीते है इसलिए प्यार के साथ जीवन को जोड़ा गया है।
हमारे साथ भी अगर एक व्यक्ति प्रेम से बात करें तो हम उन्हें अच्छी दृष्टि से देखते है और वही दूसरा व्यक्ति हमेशा क्रोधित भावना से बात करे तो हमे उनके पास रहना अच्छा नहीं लगता , इसलिए कहां गया है कि जहां प्रेम है वहीं जीवन है।
Also Read: CCC full form in Hindi
Where there is love there is life pronunciation
Pronunciation मतलब उच्चारण, हमें किसी भी शब्द को पढ़ने के लिए उस शब्द के सही उच्चारण का ज्ञान होना चाहिए। हिंदी शब्द पढ़ना कठिन है ही पर अंग्रेजी शब्दों को पढ़ना भी सभी के लिए आसान नहीं होता। अगर आपको अंग्रेज़ी शब्दों के सही उच्चारण पता है तो बहुत ही अच्छी बात है पर अगर आप में से ही किसीको Where there is love there is life का उच्चारण सही ढंग से नहीं करना आता तो कोई बात नहीं हम आपको बताते है।
Where there is love there is life का उच्चारण ‘ व्हेयर देयर इज लव देयर इज लाइफ ‘ होता है। अगर आपको हिंदी पढ़ना आता है तो आप इस वाक्य को पढ़ कर Where there is love there is life इसका सही उच्चारण पता कर सकते हैं।
Where there is love there is life का इस्तेमाल
Where there is love there is life इस वाक्य का इस्तेमाल आप किसी व्यक्ति को सीख देने या अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति दुखी समय से गुजर रहा है और अपने जीवन में निराश हो रहा है तो आप उसे इस वाक्य का उदाहरण दे सकते है जिससे वह सारे दुखों को भूल कर अपने जीवन में प्रेम का अनुभव करें।
अक्सर हम अपने जीवन में खुशियों को भूल कर निराशा पर ध्यान देने लगते है परंतु हमारे जीवन में निराशा से बढ़कर खुशी रहती है और उसके साथ ही हमारे अपनों का प्यार रहता है और जहां प्यार रहता है वहीं तो जीवन भी रहता है। प्रेम के साथ जीवन आसान हो जाता है इसलिए हमे हमेशा लोगो के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। क्युकी दूसरों को प्रेम देने से हमें भी प्रेम मिलता है।
Also Read: MMS full form in Hindi
निष्कर्ष :-
बहुत से वाक्यों का मतलब हमें पता नहीं होता और हम उसका सही अर्थ इंटरनेट में ढूंढ़ते है। आज हमने आपको Where there is love there is life का हिंदी मतलब बताया है। जहां प्यार है वहीं जीवन है यह वाक्य को तो हम अच्छे से समझ सकते है व अपने जीवन में महसूस भी कर सकते है। इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है। आशा है आपको हमारी बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और Where there is love there is life का मतलब समझ आ गया होगा।