Virgin Meaning in Hindi :- दोस्तों आपने कभी ना कभी किसी के मुह से वर्जिन शब्द सुना ही होगा. ये शब्द अक्सर Social Media Sites पर आपको सुनने को मिलता है. ये इंग्लिश भाषा का शब्द है जिसका प्रयोग आये दिन लोग करते रहते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम इस वाक्य का मतलब, उच्चारण और प्रयोग करना सीखेंगे.
Virgin शब्द का अर्थ आम तौर पर जिस प्रकार समझा जाता है ये शब्द उससे कहीं ज्यादा विस्तृत है और इसके कई अर्थ निकलते हैं. हम आज आपको Virgin शब्द के सभी मतलब के बारे में बताएँगे और इस आर्टिकल को पढने के बाद आपकी सभी जिज्ञासा समाप्त हो जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें.
Virgin Pronunciation ( उच्चारण )
Virgin – वर्जिन
तो आइये हम जानते हैं की वर्जिन का हिंदी मतलब ( Virgin Meaning in Hindi ) क्या है और इसका इस्तेमाल कब और किस स्थिति में किया जाता है.
दोस्तों वर्जिन शब्द के कई हिंदी अर्थ होते हैं इसे नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार समझते हैं.
Virgin Meaning in Hindi
Noun संज्ञा | Adjective विशेषण |
वो पुरुष या नारी जिसने कभी भी यौन सम्बन्ध नहीं बनाया हो | कुवांरा |
कुंवारा | कुंवारी |
कुंवारी | पवित्र |
जिसका कौमार्य भंग ना हुआ हो | अछूता |
नवीनतम | |
कौमार्य |
ये भी पढ़ें:- POV Meaning in Hindi
Virgin Meaning in Hindi For Female – कुंवारी, पवित्र, अछूता
दोस्तों वर्जिन का हिंदी मतलब ( Virgin Meaning in Hindi ) ये होता है की ” जिसने कभी भी यौन सम्बन्ध नहीं बनाया हो. आम तौर पर इस शब्द का प्रयोग इसी सन्दर्भ में किया जाता है. एक लड़का या लड़की जब तक किसी के साथ यौन सम्बन्ध ना बनाले तब तक वो वर्जिन कहलाता या कहलाती है.
दोस्तों Virgin शब्द से ही Virginity शब्द की उत्पति हुई है जिसका अर्थ कौमार्य होता है. अर्थात जब तक कोई लड़का या लड़की अपना कौमार्य अर्थात Virginity नहीं खो देते तक तक वो Virgin कहलाते हैं.
आइये इसी बात को कुछ उदाहरण के द्वारा समझते हैं. हम नीचे तीन अलग अलग उदाहरणों के द्वारा आपको समझाते हैं की किस स्थिति में कोई पुरुष या नारी को वर्जिन कहना उचित होगा.
- पहले उदाहरण में राजेश और कविता दोनों में प्रेम सम्बन्ध है अर्थात दोनों Boyfriend – Girlfriend हैं. वो दोनों यौन सम्बन्ध बना चुके हैं अर्थात एक दुसरे के साथ शारीरिक सम्बन्ध बना चुके हैं. इस स्थिति में उनकी Virginity समाप्त हो चुकी है और अब वो दोनों वर्जिन नहीं रहे.
- दुसरे उदहारण में राजेश और कविता दोनों में प्रेम सम्बन्ध है किन्तु उन्होंने ये फैसला लिया की वो शादी होने तक यौन सम्बन्ध नहीं बनायेंगे. इस स्थिति में राजेश और कविता में प्रेम सम्बन्ध होने के बावजूद यौन सम्बन्ध नहीं है इसलिए वो दोनों वर्जिन कहलायेंगे.
- तीसरे उदहारण में राजेश और कविता दोनों का ना तो किसी से प्रेम सम्बन्ध है और ना ही उन्होंने किसी से यौन सम्बन्ध बनाया है, तो इस स्थिति में दोनों वर्जिन कहलायेंगे.
अर्थात आप समझ सकते हैं की किसी का वर्जिन होना उसकी अपनी स्थिति पर निर्भर करता है. कुछ खास परिस्थितिओं में कई बार पति पत्नी भी यौन सम्बन्ध नहीं बना पाते. ऐसा तब होता है जब दोनों नें अपने करियर या किसी और काम के लिए एक लक्ष्य बना रखा हो.
इस स्थिति में शादी शुदा इंसान भी वर्जिन हो सकता है हालाकि ऐसे मामले बहुत ही कम पाए जाते हैं. एक और अवस्था में कभी कभार लोग क़ानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर लेते हैं पर उनमे पति पत्नी की तरह प्रेम सम्बन्ध नहीं होता. इस स्थिति में भी दोनों वर्जिन माने जायेंगे अगर उन्होंने किसी तीसरे व्यक्ति से भी सम्बन्ध ना बनाया हो.
ये भी पढ़ें:- NDRF Full Form in Hindi
उदाहरण के लिए कुछ वाक्य
- She is virgin till now वो अब तक वर्जिन है
- I was a virgin until I was twenty five years old. मैं २५ साल की उम्र तक वर्जिन था.
- Are you virgin क्या तुम वर्जिन हो
Virgin शब्द का प्रयोग सबसे पहले सन 1150 से 1200 के बीच हुआ था हालाकि तब के मुकाबले आज के समय में ये शब्द ज्यादा लोकप्रिय है.
आज की सीख
आज आपने वर्जिन का हिंदी मतलब ( Virgin Meaning in Hindi ) के बारे में जाना. हमें उम्मीद है की अब आप वर्जिन का मतलब अच्छी तरह से समझ गए होंगे. अगर आपके मन भी अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर हैं. आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद.