इस आर्टिकल में आप This Meaning in Hindi अर्थात This का हिंदी मतलब, उच्चारण और प्रयोग करना सीखेंगे
उच्चारण
This – दिस
विशेषण
ये, यह, इस
This अंग्रेजी भाषा का एक लोकप्रिय शब्द है जिसका प्रयोग बातचीत के दौरान बार बार किया जाता है इसका हिंदी मतलब ” ये या इस ” होता है
दिस शब्द का प्रयोग एकवचन के लिए किया जाता है जब कोई वस्तु या व्यक्ति आपके पास या करीब होता है आइये इसे नीचे दिए गए कुछ उदाहरणों से समझते हैं
- This is my pen – ये मेरा पेन है, ये मेरी कलम है
- This is my father – ये मेरे पिता हैं, ये मेरे पापा हैं
- This is not my fault – ये मेरी गलती नहीं है
- This is your job – ये तुम्हारा काम है
- What is this? – ये क्या है?
जिस प्रकार हम ये और इस शब्द का निरंतर प्रयोग करते हैं उसी प्रकार अंग्रेजी भाषा में This शब्द का बातचीत के दौरान खूब प्रयोग होता है
This का वाक्य प्रयोग – कुछ अन्य उदाहरण
- How can you do this? तुम ऐसा कैसे कर सकते हो?
- This is my new car – ये मेरी नई कार है
- I will do this job today itself – मै ये काम आज ही करुगाँ
- I have bought this bike – मैने ये बाइक खरिदी है