Thanks for coming in my life : अगर आप गूगल में ढूंढने बैठे तो आपको बहुत सारी प्यारी-प्यारी लाइंस मिलेंगी जिसे पढ़कर आप बहुत सारे अच्छे सेंटेंस सीख सकते हैं और उनका इस्तेमाल अपने वार्तालाप में भी कर सकते हैं। अपने जीवन में अगर किसी खास व्यक्ति को धन्यवाद कहना है तो उसके लिए इंटरनेट में एक सबसे प्यारी लाइन मौजूद है Thanks for coming in my life इस वाक्य को कह कर आप किसी को भी सम्मानित कर सकते हैं। अपने से कई सारे व्यक्ति को इस वाक्य का हिंदी मतलब नहीं पता होगा, तो आप में से कई लोगों को इसका उत्तर अच्छे से पता होगा। अगर आपको इसके बारे में ज्ञान नहीं है तो इस आर्टिकल को ध्यानपर्वक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल की मदद से हम आपको Thanks for coming in my life meaning in Hindi विषय के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Also read : I wish your all dreams come true meaning in Hindi
Thanks for coming in my life meaning in Hindi
हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है जो उनके जीवन में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उनका सुक्रियादा करने के लिए Thanks for coming in my life कहा जाता है जिसका अर्थ होता है ‘ मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद ‘। यह वाक्य ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते ही है क्युकी हर किसी के जीवन में ऐसा व्यक्ति जरूर होता है जो उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है उनके बिना जीवन अधूरा लगता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी हमें प्रेरणा की जरूरत होती है जो कि एक अच्छा व्यक्ति ही हमें देता है। हमारी हिम्मत को बढ़ते हुए हमारे जीवन में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति को हम दिल से शुक्रिया कहते है इसलिए हम उन्हें इंग्लिश में Thanks for coming in my life कहते है।
यह भी पढ़ें : Life is all about the next step meaning in Hindi
Thanks for coming in my life का उच्चारण
हर भाषा को समझना और उसका उच्चारण करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। उसी प्रकार इंग्लिश भी हर कोई नहीं बोल पाते इसलिए हम आपको Thanks for coming in my life का उच्चारण बताते है। इस वाक्य का उच्चारण ‘थैंक्स फॉर कमिंग इन माय लाइफ’ होता है। इस वाक्य को पढ़कर आप इंग्लिश में थैंक्स फॉर कमिंग इन माय लाइफ बोल सकते हैं और अपने जीवन में इस वाक्य का प्रयोग भी कर सकते हैं। किसी को कहने के लिए या लिखने के लिए भी आपको पढ़ने की आवश्यकता होगी, आप इस अंग्रेजी या हिंदी दोनों ही वाक्यों को पढ़ सकते है और इसका प्रयोग कर सकते है।
Also read : Being alone is better than being used meaning in Hindi
Thanks for coming in my life meaning का इस्तेमाल
हमारे जीवन के महत्वपूर्ण व्यक्ति कोई भी हो सकता है जैसे हमारे मां बाप , भाई बहन, दोस्त या साथी जो हमारे जीवन में एहम भूमिका निभाते है। हमारे माता पिता बचपन से हमारे लिए काफी परिश्रम करते है और उनका कर्ज हम जिंदगी भर चुका नहीं सकते पर उन्हें Thanks for coming in my life कह कर अच्छा महसूस करवा सकते है। भाई बहन, दोस्त व साथी हमारे लिए बहुत कुछ करते है जिससे हम आगे बढ़ सके और अपने साथ सबका नाम रोशन कर पाए उनके लिए भी Thanks for coming in my life का इस्तेमाल कर सकते है और उन्हें शुक्रिया बोल सकते हैं। जब हम किसी अच्छे मुकाम में पहुंच जाते है तो अक्सर इन लोगो को भूल जाते है जिनका साथ हमेशा हमारे साथ रहा है पर इनके एहसान को कभी नहीं भूलना चाहिए और इनकी मदद और शुकरियादा जिंदगी भर करना चाहिए।
Also read : Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi
Thanks for coming in my life का उपयोग
हमने इस वाक्य का मतलब और इसका इस्तेमाल कहां कैसे कर सकते हैं यह तो बता दिया ,पर फिर भी अगर आपको इस वाक्य के बारे में समझ नहीं आता है तो हम आपको इस वाक्य से जुड़े अन्य वाक्य के बारे में बताते हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी उदाहरण स्वरूप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आपने मेरी बुरी परिस्थिति में मेरा साथ दिया है, मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद।
- आप हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और आपको मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद।
- मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद और मेरे माता पिता के रूप में मुझे इतनी अच्छी परवरिश देने के लिए धन्यवाद।
- आपके आने से मेरा जीवन खुशियों से भर गया है इसलिए मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़ें : I Love You To The Moon And Back Meaning In Hindi – लव यू टू द मून एंड बैक का हिन्दी मे मतलब क्या होता है?
निष्कर्ष
Thanks for coming in my life एक बहुत ही प्यारा वाक्य है इसे आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण व्यक्ति को कह सकते है।आज हमने आपको Thanks for coming in my का हिंदी मतलब और इसका उपयोग आदि के बारे में बताया। आशा है इस लेख कि मदद से आपको पर्याप्त जानकारी मिली होगी।