Software Engineer Kaise Bane ? जानिए कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने?

Software Engineer Kaise Bane – आज के समय में धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड, टेलीविजन, स्मार्टफोन आदि हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए है। यह सारी डिवाइस बनाने के लिए आपको सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे बनाने की जिम्मेदारी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की होती है।

कोई भी विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता है और इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना करियर को शिखर तक पहुंचा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं की आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बन सकते हैं, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य क्या होते हैं, best software engineer के college, software engineer की सैलरी कितनी होती है ।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग का ही कोर्स होता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रकार का इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का एक ब्रांच होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजाइनिंग , प्रोग्रामिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कई प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करते हैं जिनमे HTML,JAWA,PHP,C/C++,Python इत्यादि शामिल हैं । बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जाने बिना आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर नहीं बन सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है जो किसी भी डिवाइस के लिए software development करता है उसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से उस डिवाइस का पूरा फंक्शन कार्य करता है। Software engineer बनने के लिए आपको सभी प्रोग्रामिंग भाषा की जानकारी होना बहुत जरूरी होती है। बिना प्रोग्रामिंग भाषा के आप सॉफ्टवेयर engineer नहीं बन सकते हैं प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने बहुत मुश्किल नहीं होता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या स्किल की जरूरत पड़ती है?

सॉफ्टवेयर बनने के लिए कुछ स्किल की जरूरत छात्रों को पड़ती है जैसे

  • विद्यार्थी के अंदर विचार और समस्या को सुलझाने का गुण होना चाहिए।
  • विद्यार्थी को कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने में रूचि होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी में कोडिंग भाषा को सीखने की रूचिहोनी चाहिए
  • विद्यार्थी के अंदर कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की अच्छी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।

Software engineer के कार्य

सॉफ्टवेयर इंजीनियर विभिन्न तरह के कार्य करते हैं चलिए उनमें से कुछ कार्यों के बारे में जानते हैं।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मुख्य कार्य कोई भी प्रोजेक्ट की प्रोग्रामिंग करना होता है।
  • software development करना।
  • Mobile application को डेवलप करना।
  • लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाना।
  • सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करना और मेंटेन करना।
  • एप्लीकेशन और प्रोग्राम को डेवलप करके भविष्य में आने वाली परेशानियों को सॉल्व करना।
  • उपभोक्ता के अनुसार software development करना।

12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने step by step guide

12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर हम कैसे बन सकते हैं चलिए step by step समझते हैं। 

  • स्टेप 1 : बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर – 12वीं के बाद आपको सबसे पहले कंप्यूटर विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त करना होता है जैसे B tech in computer science, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, b.tech in information technology.
  • Step 2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज – software engineer बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरूरी होता है जैसे c++, JAWA, Python,c language, SQL,Ruby.
  • Step 3. सॉफ्टवेयर बनाने का प्रयत्न करें – जब आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान हो जाता है तब आपको सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करना चाहिए, सॉफ्टवेयर के साथ आप एप्लीकेशन भी बना सकते हैं इससे आपका स्किल और बेहतर होते जाता है।
  • स्टेप 4. इंटर्नशिप करने के लिए आवेदन करें– यदि आपके पास programming language की जानकारी हो जाती है तो आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं जिससे आपको real time market experience मिलता है।
  • स्टेप 5. मास्टर्स डिग्री_सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अगर आप उच्चतम शिखर पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको मास्टर्स डिग्री जरूर करना चाहिए मास्टर डिग्री से आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से।

Software engineer के कोर्स

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए निम्नलिखित कोर्स होते हैं

बैचलर्स कोर्स-Bachelor of Software Engineering (BSE)-Bachelor in Software Development-Bachelor in Software and Data Engineering-Software Development and Entrepreneurship (Professional Higher Education)-BSc in Computer Science and Engineering-B.Tech. Software Engineering
मास्टर्स कोर्स-MTech in Information Technology-MBA in Information Technology-MBA in Quality Management-MBA in Marketing-MBA in Finance-MBA in Operations-ME in Software Engineering-M.Sc. in Software Systems-MTech. Software Engineering
डिप्लोमा कोर्स-Certificate course in digital signal processing-Post graduate diploma in wireless and mobile computing-Short course on developing industrial internet of things-Certificate in responsive website basics – code with HTML, CSS, and JavaScript-Certificate in java programming – solving problems with software-Java, Python, C, C++, SQL, HTML and other language embedded course-Software Testing-Data Visualization Course-Mobile app development Course-DBA-MySQL

Software engineer के सब्जेसेट्स

सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज होता है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार के विषय पढ़ने पड़ते हैं चलिए नीचे दिए गए सूची में आप इसे जान सकते हैं कि आपको कौन कौन सा विषय पढ़ना पड़ता है।

विषय सब्जेक्ट
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट-इंट्रोडक्शन-इवॉल्विंग रोल ऑफ सॉफ्टवेयर-सॉफ्टवेयर कैरेक्टरस्टिक्-ससॉफ्टवेयर एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग प्रोसेस-व्हाट इज मेंट बाय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग-डेफिनेशन ऑफ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग-द सीरियल एंड लाइनर डेवलपमेंट मॉडल-इंटरएक्टिव डेवलपमेंट मॉडल-द इंक्रीमेंटल डेवलपमेंट मॉडल-द पैरलल एंड कांगरूएंट डेवलपमेंट मॉडल-हैकिंग
सॉफ्टवेयर रिलायबिलिटी-इंट्रोडक्शन-सॉफ्टवेयर रिलायबिलिटी मैट्रिक्स-प्रोग्रामिंग फॉर रिलायबिलिटी-फॉल्ट अवॉइडेंस-फॉल्ट टोलरेंस-सॉफ्टवेयर रयूज़
सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग प्रिंसिपल्स-सिस्टम मॉडल – डेटा फ्लो मॉडल, सिमेंटिक डेटा मॉडल, ऑब्जेक्ट मॉडल, इनहेरिटेंस मॉडल, ऑब्जेक्ट एग्रीगेशन, डेटा डिक्शनरी-सॉफ्टवेयर डिजाइन – डिजाइन प्रक्रिया, डिजाइन के तरीके, डिजाइन विवरण, डिजाइन रणनीति, डिजाइन की गुणवत्ता-आर्किटेक्चर्ल डिज़ाइन -सिस्टम स्ट्रक्चर, रिपोजिटरी मॉडल, नियंत्रण मॉडल, मॉड्यूलर डीकंपोजिशन, डोमेन स्पेसिफिक  आर्किटेक्चर 
ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड डिजाइन-ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड डिज़ाइन-ऑब्जेक्ट, ऑब्जेक्ट क्लासेस एंड इन्हेरिटेंस, ऑब्जेक्ट आईडेंटिफिकेशन, वस्तु उन्मुख डिजाइन उदाहरण, ऑब्जेक्ट एग्रीगेशन।-सर्विस यूजेस-ऑब्जेक्ट इंटरफेस डिजाइन – डिजाइन विकास-डेटाफ्लो डिज़ाइन-स्ट्रक्चर कंपोजिशन
एन असेसमेंट ऑफ प्रोसेस लाइफ साइकिल मॉडल-ओवरव्यू ऑफ द असाइनमेंट ऑफ प्रोसेस-द डायमेंशन ऑफ टाइम-द नीड ऑफ बिजनेस मॉडल इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग-क्लासिक इनवेलिड अजमसन – फर्स्ट अजमसन इंटरनल और एक्सटर्नल ड्राइवर्ससेकंड अजमसन – सॉफ्टवेयर और बिजनेस प्रोसेसथर्ड अजमसन – प्रोसेस और प्रोजेक्ट
कॉन्फ़िगरेशन मैनेजमेंट-इंट्रोडक्शन-चेंज मैनेजमेंट-वर्जन एंड रिलीज मैनेजमेंट-वर्जन आईडेंटिफिकेशन-सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस-द मेंटेनेंस प्रोसेस-मेंटेनेंस कॉस्ट
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग टेक्निक-सॉफ्टवेयर टेस्टिंग फाउंड-टेस्टिंग प्रिंसिपलस-व्हाइट बॉक्स टेस्टिंग-कंट्रोल स्ट्रक्चर टेस्टिंग-ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग अस्योरेंस-इंट्रोडक्शन-ब्लैक बॉक्स टेस्टिंग-वैलिडेशन टेस्टिंग-वैलिडेशन टेस्ट क्रिटेरीया-टेस्ट प्लान टेस्ट स्ट्रेटजीस-प्रिंसिपल ऑफ टेस्टिंग
सॉफ्टवेयर टेस्टिंग स्ट्रैटेजिस-इंट्रोडक्शन ऑर्गेनाइजर्स फॉर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग-सॉफ्टवेयर टेस्टिंग स्ट्रेटजी-यूनिट टेस्टिंग-टॉप डिजाइन इंटीग्रेशन-बॉटम अप इंटीग्रेशन
पीपल एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर-ट्रेडिशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर-द इंपॉर्टेंस ऑफ पीपल इन प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोसेस-द पीपल फैक्टर-द कस्टमर फैक्टर
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी एंड प्रोबलम सॉल्विंग-सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी एंड इनेबलिंग बिजनेस टूल-द ई बिजनेस रिवॉल्यूशन
केस स्टडी-इंट्रोडक्शन सिस्टम रिक्वायरमेंट्स-आर्किटेक्चरल अल्टरनेटिव

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए विदेशों में कॉलेज

विदेश में सॉफ्टवेयर पढ़ाई करने के लिए आपको कुछ टॉप यूनिवर्सिटी के नीचे दिए गए हैं

  • University of Oxford
  • Harvard University
  • Stanford University
  • University of Cambridge
  • University of Chicago
  • Columbia University
  • Priston University

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए टॉप भारतीय कॉलेज

भारत में सॉफ्टवेयर पढ़ाई करने के लिए आपको कुछ टॉप कॉलेज में उसका नाम जिसमें आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
  • इंडियन स्टेट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी
  • गुजरात यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
  • मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली

सॉफ्टवेयर बनने के लिए क्या-क्या योग्यता की जरूरत पड़ती है।

सतरंगिया बनने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यता आपको जरूरत पड़ती है।

  • बैचलर का सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवार को कम से कम साइंस ग्रुप से बारहवी उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • बैचलर प्रोग्राम में प्रवेश करने के लिए आपको 12वीं के बाद 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की जरूरत पड़ती है जिससे आप बैठे डिग्री पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको IELTS,TOEFL,PTE अनिवार्य होता है।
  • भारतीय विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए आपको जेईई मेंस जैसे एग्जाम को पास करना पड़ता है।
  • विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको GRE/ GATE की परीक्षा देनी पड़ती है।

इन्हें भी पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया कैसा करे

सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए आप आवेदन कैसे करें इसके बारे में नीचे दिया गया है।

  • सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग करने के लिए आप एंट्रेंस बेसिस पर या मेरिटबेसिस पर इसका एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आप सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कोई भी नेशनल लेवल या स्टेट लेवल और इंस्टीट्यूट लेवल एंट्रेंस एग्जाम दे देकर उस कॉलेज में प्रवेश करना पड़ता है।
  • एंट्रेंस एग्जाम के बाद यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के द्वारा आपको कटऑफ जारी किया जाता है उस कटाव के अनुसार आपको काउंसलिंग में बुलाया जाता है।
  • अगर आप काउंसलिंग के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तो आप अपने आवश्यक दस्तावेज के साथ उस कॉलेज में जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाकर दाखिला ले सकते हैं।

Software engineer बनने के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं

  • Jee main
  • Jee advance
  • SRMJEE
  • NATA
  • BVP CTE
  • BITSAT

सॉफ्टवेयर के लिए करियर

इस क्षेत्र में आजकल बहुत सारे करियर का विकल्प मौजूद है । मौजूदा हालात में नए-नए सॉफ्टवेयर मार्केट में डिवेलप किए जा रहे हैं जिससे इस पद के लिए नौकरियां बहुत तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आप नीचे दिए गए कुछ नौकरियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

  • Software engineer
  • सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
  • चीफ टेक्निकल ऑफीसर
  • साइबर सिक्योरिटी मैनेजर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • डाटा साइंटिस्ट
  • वीडियो गेम डिजाइनर 
  • नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर
  • नेटवर्क सिक्योरिटी इंचार्ज
  • Software training developer

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है Software engineer ki salary kitni hoti hai

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग होती हैं। यह आपके स्किल और कोडिंग के लैंग्वेज पर निर्भर करता है कि आप की शुरुआती सैलरी कितनि होगी।

सामान्यतः सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी कम से कम 20000₹ से ₹40000 प्रति माह होती है। जैसे जैसे आपकी एक्सपीरियंस बढ़ते जाएगा आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होते जाती है। एक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लगभग सालाना 70 से 80 लाख का पैकेज मिलता है।

अगर कोई सॉफ्टवेयर इंजिनियर किसी ख़ास प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट करता है तो  उसकी सैलरी प्रति वर्ष ₹10000000 से भी अधिक हो सकती है।

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों आशा करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में बहुत कुछ सीखा होगा जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनते हैं, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है, software engineer के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इत्यादि के बारे में आपने जाना होगा।

तो चलिए इसी तरह ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और कमेंट जरूर करें। हमारे इस ज्ञानवर्धक आर्टिकल को शेयर करना ना भूले।

Sharing is caring..

Leave a Comment