जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज का समय पूरी तरीके से आधुनिक बन गया है। वर्तमान समय में अधिकतर काम को करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है। और मोबाइल फोन ने भी लोगों के जीवन को काफी ज्यादा सुविधाजनक बना दिया है। आज के समय में तो ऑनलाइन शॉपिंग हर एक स्मार्टफोन यूजर करते हि हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आप जिस एप्लीकेशन का यूज करते हैं उसके अंतर्गत आपने refurbished इस शब्द को तो जरूर देखा ही होगा।
परंतु क्या आप जानते हैं कि refurbished का मतलब क्या होता है, यदि नहीं जानते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए refurbished meaning in hindi और इससे जुड़ी हुई सभी तरह के महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे। तो चलिए बिना समय गवाए इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।
refurbished meaning in hindi:-
Refurbished एक इंग्लिश शब्द है, जिसे आप सभी ने ज्यादातर किसी online shopping website पर देखा होगा जैसे कि amazon, flipkart, meesho, इत्यादि। आपको बता दें कि refurbished इंग्लिश डिक्शनरी का एक verb होता है। जिसका बहुत ही साधारण सा मतलब होता है। refurbished को सरल भाषा में समझे तो इसका मतलब ‘नवीनीकरण’ होता है, और refurbished को नया किया हुआ, नया जैसे किया गया, नवीनीकरण किया हुआ, इत्यादि भी कहा जा सकता है।
आप सभी ने ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त प्रोडक्ट के नीचे रिफर्बिश्ड लिखा हुआ जरूर देखा होगा। जिसका मतलब नवीनीकरण किया हुआ या नया किया हुआ प्रोडक्ट होता है। कहने का मतलब यह है की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से तो बहुत सारे लोग शॉपिंग करते हैं, लेकिन ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से शॉपिंग करने पर कई सारे प्रोडक्ट अच्छे निकलते हैं तो कई सारे खराब भी निकलते है।
लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन में खराब प्रोडक्ट को रिटर्न करने की सुविधा भी होती है, जिसके कारण लोग खराब प्रोडक्ट को वापस कर देते हैं। और फिर कंपनी द्वारा रिटर्न किए गए प्रोडक्ट को वापस से रिफर्बिश्ड करके वेबसाइट पर दोबारा बेचा जाता है। और तो और सबसे अच्छी बात यह होती है कि रिफर्बिश्ड किए गए प्रोडक्ट का दाम नॉर्मल प्रोडक्ट के दाम से काफी कम होता है, जो कि कस्टमर्स के लिए काफी अच्छी बात होती है।
Refurbished प्रोडक्ट क्या होता है:-
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही refurbished का मतलब बताया है, तो आपको उससे यह तो समझ में आ ही गया होगा कि रिफर्बिश्ड का मतलब क्या होता है। तो आइये अब बात करते हैं कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट किसे कहा जाता है। आपको बता दें कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट एक ऐसे प्रोडक्ट होते हैं, जिन्हें नवीनीकरण करके ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए दोबारा बेचा जाता है।
कहने का मतलब यह है कि जो भी प्रोडक्ट लोग ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन के जरिए खरीदते हैं, और उन प्रोडक्ट में कुछ खराबी निकल जाती है तो इस दौरान लोगों रिफंड पॉलिसी के मदद से उस प्रोडक्ट को रिटर्न कर देते हैं। तो ऐसे में कंपनी उन खराब प्रोडक्ट को नया प्रोडक्ट कह कर तो नहीं बेच सकती है, इसी कारण कंपनी उस खराब प्रोडक्ट के सभी समस्याओं को ठीक करके रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के नाम से फिर से वेबसाइट के माध्यम से बेचने की कोशिश करती हैं। तो इस तरह से नवीनीकरण किए गए प्रोडक्ट को refurbished प्रोडक्ट कहा जाता है।
Refurbished प्रोडक्ट के फायदे:-
Refurbished प्रोडक्ट के कुछ फायदे देखने को मिलते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
- सबसे पहला और अच्छा फायदा तो यह होता है कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट का दाम नॉर्मल प्रोडक्ट के दाम के मुकाबले काफी कम होता है। और आप अपने कम बजट में भी उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट का दूसरा फायदा यह होता है कि नॉर्मल और नए प्रोडक्ट के जैसे ही रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को खरीदने पर वारंटी और रिटर्न पॉलिसी जैसी सुविधाएं मिलती है।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट बिल्कुल नए प्रोडक्ट की तरह ही लगते हैं।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के माध्यम से कम लागत में भी आपको अच्छे प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा मिलती है।
Refurbished प्रोडक्ट के नुकसान:-
रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं, जो कि निम्नलिखित है:-
- यदि आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की खरीदी कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप किसी ट्रस्टेबल वेबसाइट से ही खरीदे और किसी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से भी रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को ना खरीदे। क्योंकि ऐसा करने पर आपको भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।
- रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट एक ऐसा प्रोडक्ट होता है जिसके समस्याओं को ठीक करके एक नया प्रोडक्ट का रूप दिया जाता है आप सभी तो जानते ही हैं कि रिपेयर किया गया प्रोडक्ट कितने दिन चलता है।
- यदि आपका रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट दो-तीन महीने के अंदर ही खराब हो गया तो आपका सारा पैसा डूब भी सकता है।
- कई बार यह भी देखा गया है, कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के साथ साथ आने वाली एक्सेसरीज भी ओरिजिनल नहीं होती है। इसलिए रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट को खरीदने से पहले सावधानी बरतना जरूरी होता है।
निश्कर्ष:- आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति व्यक्ति करते हैं। इसीलिए सभी को refurbished और refurbished product के मतलब के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। यही कारण है कि आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से refurbished meaning in hindi और उससे जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया है।
आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से refurbished meaning in hindi के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।