PBKS full form in Hindi

आज के समय में शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है और कई जगह पूरे शब्द लिखने के बजाए उसका पहला अक्षर लिख देते है। अगर बात क्रिकेट से जुड़ी हो तो आपने कई बार PBKS सुना होगा, अब जो व्यक्ति क्रिकेट के दीवाने होंगे उन्हें तो इसका फुल फॉर्म पता होगा। परंतु बहुत से लोगो को PBKS का फुल फॉर्म नहीं पता होता। अगर आप उन लोगो में से है जो इसका फुल फॉर्म जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको PBKS का full form बताएंगे और इससे जुड़े कुछ बातों का जिक्र करेंगे। PBKS को पूरा जाने के लिए नीचे दिए गए सभी पैराग्राफ को ध्यान से पढ़े।

PBKS full form in Hindi:-

PBKS का फुल फॉर्म Punjab kings है। PB का अर्थ पंजाब और KS का अर्थ kings होता है। इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के लोग आईपीएल देखते है। और क्रिकेट देखना तो अधिकतर लोगों को पसंद होता है। PBKS भी आईपीएल का ही एक टीम है जिसमें एक से एक होनहार खिलाड़ी मौजूद है। इस टीम का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब था पर बाद में इसका नाम पंजाब किंग्स रख दिया गया जिसे शॉर्ट में PBKS बोलते है।

PBKS क्या है?

आइपीएल में पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए पंजाब किंग्स टीम को निर्धारित किया गया। PBKS आईपीएल की एक बहुत ही अच्छी टीम है जिसमें काबिल खिलाड़ी अपने क्रिकेट का प्रदर्शन करते है। आईपीएल में पूरे मेहनत के साथ सन् 2014 में PBKS ,KKR के साथ फाइनल में पहुंची थी। शुरू से ही इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद है जो क्रिकेट को और भी ज्यादा रोमांचक बना देते है। क्रिकेट प्रेमियों को तो IPL का इंतज़ार बेसब्री से रहता है और उसमें भी PBKS के fan इस टीम का इंतज़ार पूरे दिल से करती है।

Also Read: ITI full form in Hindi

PBKS की स्थापना कब हुई और किसके द्वारा कि गई?

PBKS टीम की स्थापना सन् 2008 में हुई जब आईपीएल की शुरुवात हुई थी।और इस टीम के मालिक व स्थापक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और इनके साथ नेस नेस वाडिया , मोहित बर्मन, करण पौल, और पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय है। भारत के राज्य पंजाब के लिए खेलने वाला ये टीम आईपीएल में अपनी जगह बनाए हुए है और इसके खिलाड़ी भी समय देख कर पासा पलट देने का हुनर रखते है। इस टीम की स्थापना किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से ही की गई थी जोकि 2021 में बदल कर पंजाब किंग्स कर दी गई ।

PBKS टीम मेंबर नेम लिस्ट :-

दोस्तों! PBKS टीम में कितने खिलाड़ी है और वह क्या करता है चलिए आपको बताते है। नीचे हमने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की सूची बनाई है।

  • Arshdeep singh- bowler
  • Liam Livingston – all rounder
  • Mayank agrawal – batsman
  • Shikhar dhawan – batsman
  • Bhanuka Rajapaksa – batsman
  • Jonny Bairstow – wicket keeper
  • Jitesh Sharma – wicket keeper
  • Shahrukh Khan – batsman
  • Rahul chahar – cricket bowler
  • Kagiso rabada – cricket bowler
  • Odean smith- cricket bowler
  • Sandeep Sharma – cricket bowler
  • Etc

Also Read: UPI Ka Full form in Hindi

PBKS team के कप्तान :-

PBKS team के लिए 2022 में mayank agrawal को टीम का कप्तान बनाया गया था। उससे पहले केएल राहुल ही इस टीम के कप्तान थे। और कहा जा रहा है कि 2023 के कप्तान केएल राहुल ही रहने वाले है। टीम की अपडेट मुख्य कोच द्वारा ही दी जाती है और उन्हीं का कहना है कि PBKS के कप्तान केएल राहुल बन सकते है।

क्रिकेट मैच में कप्तान की भूमिका बहुत होती है टीम मेंबर को situation से deal करना कप्तान ही बताता है। कप्तान की मेहनत से क्रिकेट को जीता जा सकता है तथा पूरे टीम को एकजुट करके भी कप्तान रखते है। केएल राहुल एक अच्छे कप्तान बन सकते है जिससे उन्हें टीम सम्हालने का मौका फिर से मिलेगा।

PBKS टीम के कोच कौन कौन है?

पंजाब किंग टीम के कोच अलग अलग है यानी कि बैटिंग बॉलिंग से लेकर फील्डिंग के लिए भी कोच अलग बनाए जाते है। इस टीम के मुख्य कोच का नाम अनिल कुंबले है। और दूसरी तरफ बैटिंग के कोच का नाम वसीम जाफर है। Pbks में पूरे टीम के बॉलर को गाइड करने वाले कोच का नाम Damien Wright है और फील्डिंग कोच Jonty Rhodes है।

PBKS टीम को अपने पूरे टीम को मजबूत करने की जरूरत है क्युकी अभी तक के मैच में कभी भी पंजाब ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। Final में पहुंच कर इन्होंने हार मान ली।पर खिलाड़ियों पर भरोसा रख कर हम विश्वास कर सकते है कि आने वाले आईपीएल मैच में पंजाब किंग का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

Also Read: MMS full form in Hindi

निष्कर्ष:

पंजाब किंग्स आईपीएल का एक संदर टीम है जिसे शॉर्ट में हम PBKS कहते है। अगर इसके बारे में कोई न जनता हो तो इस आर्टिकल को आप उनके साथ भी सांझ कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने आपको PBKS का फुल फॉर्म बताया और इसके साथ ही इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को आपके लिए लिखा है।आशा है हमारी जानकारी आपके लिए पर्याप्त होगी और आपके काम आएगी।

Sharing is caring..

Leave a Comment