May I Know Your Name Meaning In Hindi

स्वागत है आपका इस आर्टिकल में जिसमें हम May I know your name meaning in Hindi का मतलब सीखेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं आज का अध्याय और सीखते हैं कि May I know your name कब कहां और कैसे प्रयोग करना चाहिए।

अक्सर हम प्रतिदिन बोलचाल के दौरान एक दूसरे से यह कहते सुनते हैं कि May I know your name? आमतौर पर जब भी कोई व्यक्ति किसी से मिलता है तब वह अंग्रेजी में यह सवाल ज़रूर पूछता है। खास करके जब वह दोनों लोग एक दूसरे से अनजान हो और पहली बार मिल रहे हो। चलिए अब इन सभी अंग्रेजी शब्दों का हिंदी में अर्थ जान लेते हैं और फिर यह जानते हैं कि इन सब को जोड़ने के बाद इस पूरे वाक्य का मतलब क्या होगा।

May I Know Your Name Meaning In Hindi

English WordHindi Meaning
Mayसकना, आज्ञा पाना
Iमैं
Knowजानना
Yourआपका, तुम्हारा
Nameनाम

जैसा कि आप देख सकते हैं ऊपर हमने सभी शब्दों के अलग-अलग अर्थ दिए हुए हैं। अब जब हम इन सभी को जोड़ते हैं तो इसका मतलब इस प्रकार बनता है।

May I Know Your Name Meaning In Hindi

क्या मैं आपका नाम जान सकता हूँ?

Tell me your name meaning in hindi

मुझे आपका नाम बताओ, आपका नाम बताओ मुझे।

May i know her name meaning in Hindi

क्या मैं उसका नाम जान सकता हूं? ( Her का प्रयोग महिला या लड़की के लिए होता है अर्थात जब कोई किसी लड़की या महिला का नाम जानना चाहता है तब वो पूछता है की may i know her name?

अब आप समझ सकते हैं कि जब दो लोग पहली बार मिलते हैं और एक दूसरे से अनजान होते हैं तब वह अंग्रेजी में एक दूसरे का नाम पूछने के लिए इस प्रकार वार्तालाप करते हैं। इस प्रकार के वार्तालाप आपको अक्सर ऑफिस से किसी प्रकार के सरकारी कार्यालय होटल का बुकिंग काउंटर इत्यादि पर सुनने के लिए मिलता है जहां पर किसी प्रकार की एंट्री करनी हो और कस्टमर का नाम जानना जरूरी हो।

आइए अब इस पर चर्चा कर लेते हैं की अगर कोई आपसे यह सवाल पूछे तो आपका जवाब क्या होना चाहिए। जब कभी आपने किसी ऑफिस में जाते हैं, किसी प्रकार की बुकिंग करने जाते हैं, यह होटल की बुकिंग हो सकती है किसी प्रकार के कागजात पर आपके नाम चढ़ाने से जुड़ा मामला हो सकता है या अन्य कोई भी मामला जिसमें आपका नाम बताने की जरूरत पड़े।

Similar Sentences

What is your name?

What’s your good name?

Your name please.

Please tell your name.

Tell me your name please.

ऐसे मामले में सामने वाला व्यक्ति आपसे यह पूछ सकता है कि May I Know Your Name जब आपसे यह सवाल पूछा जाए तो आप निम्नलिखित वाक्यों में से किसी एक वाक्य का प्रयोग करके उसे आपका नाम बता सकते हैं। आइए देखते हैं वह कौन से वाक्य है जो आपका नाम बताने के लिए आप प्रयोग कर सकते हैं।

My name is Alok – मेरा नाम आलोक है

You can call me Alok – आप मुझे आलोक कहके बुला सकते हैं

This is alok this side – मैं इस तरफ से आलोक बोल रहा हूँ ( फ़ोन पर बात करते समय )

Alok here from patna – मैं पटना से आलोक बोल रहा हूँ

Alok this side from patna – मैं पटना से आलोक बोल रहा हूँ

तो जब भी कोई आपसे पूछे कि May I Know Your Name तो आप ऊपर दिए गए किसी भी एक सेंटेंस से उसे जवाब दे सकते हैं। जवाब के लिए आपको किस वाक्य का प्रयोग करना है यह आप की स्थिति और सामने वाले के साथ आपके वार्तालाप के तरीके पर निर्भर करता है। अगर आप उसके सामने हैं तो आप सीधा सीधा कह सकते हैं कि माय नेम इज आलोक लेकिन अगर आप फोन पर बात कर रहे हैं या कहीं दूर है तो आप उसे कई तरीकों से बता सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको सरल तरीके से May I Know Your Name Meaning In Hindi के बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह अध्याय पसंद आया होगा। इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए मीनिंग इन हिंदी गुरु से जुड़े रहे और हमें ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब करके रोज कुछ नया सीखे।

Also Read ये भी पढ़ें

Who Are You Meaning In Hindi

Who Are You Meaning In Hindi

Sharing is caring..

16 thoughts on “May I Know Your Name Meaning In Hindi”

Leave a Comment