Legend Never Dies Meaning in Hindi – आपने कभी न कभी किसी न किसी से ये वाक्य ज़रूर सुना होगा. आज हम आपको इसका मतलब समझायेंगे और आप किस प्रकार इसका इस्तेमाल बोलचाल के दौरान कर सकते हैं ये भी समझायेंगे
Legend Meaning in Hindi
महापुरुष, महामानव, दिग्गज, प्रसिद्ध व्यक्ति, ख्याति प्राप्त व्यक्ति
Pronunciation उच्चारण
Legend – लीजेंड
Legend Never Dies Meaning in Hindi – महामानव / महापुरुष कभी नहीं मरते
अर्थात महापुरुष मरके भी अमर हो जाते हैं, या फिर महापुरुष का नाम कभी नहीं मरता
Legend किसे कहते हैं
जिस व्यक्ति ने कुछ विशेष काम करके पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है उसे Legend कहते हैं. अलग अलग क्षेत्रों के अलग अलग Legend होते हैं आइये इसे नीचे दिए गए उदाहरण से समझते हैं
- क्रिकेट की दुनिया का Legend सचिन तेंदुलकर
- बॉलीवुड फिल्म के Legend अमिताभ बच्चन
- कुंगफु कराटे की दुनिया में ब्रूस ली
- संगीत की दुनिया में मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, किशोर कुमार इत्यादि
- चैरिटी में मदर टेरेसा
- उद्योग जगत में टाटा ग्रुप के रतन टाटा और रिलायंस ग्रुप के धीरुभाई अम्बानी
- डांस जगत में प्रभु देवा, सरोज खान, फराह खान इत्यादि
- स्टील उद्योग में लक्ष्मीपति मित्तल
इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग लीजेंड होते हैं. अगर आप पूरी दुनिया में देखें तो अलग अलग देशों में कई Legend मिल जायेंगे जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और इतिहास में अमर हो गए हैं. अगर अपने भारत देश की ही बात करें तो यहाँ की धरती लीजेंड से भरी पड़ी है. भारत के इतिहास में ऐसे सैकड़ों महापुरुष हैं जिन्हें हम लीजेंड कह के पुकारते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
- Entrepreneur meaning in Hindi\
- ACP full Form in Hindi | ACP Kaise Bane ? ACP की सैलरी कितनी होती है।
- Software Engineer Kaise Bane ? जानिए कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने?
- Indian Army Officer kaise Bane | आर्मी ऑफिसर कैसे बनें
- BSF Full Form in Hindi | ज्वाइन कैसे करे, योग्यता, सैलरी – पूरी जानकारी
अब तक आप ये तो समझ ही गए होंगे की लीजेंड का हिंदी अर्थ ( Legend Meaning in Hindi ) क्या है और लीजेंड किसे कहते हैं.
लीजेंड कैसे बने ?
अगर इन सब लीजेंड के बारे में जानकर आपके मन में ये विचार आ रहा है की आखिरकार लीजेंड कैसे बने तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की कोई भी व्यक्ति सोच के लीजेंड नहीं बन जाता, इसके लिए जीवन के किसी विशेष क्षेत्र में बहुत नाम करने की ज़रूरत होती है।
चलिए अब हम आपको बताते हैं की लीजेंड बनने के लिए आपके अन्दर कौन से गुण होने चाहिए।
- एक लीजेंड बनने के लिए आपको कुछ नया करना होगा।
- लीजेंड बनने के लिए आपको किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञ बनना होगा।
- आपके अन्दर ये आत्मविश्वास होना ज़रूरी है की आप दुनिया को कुछ नया दे सकते हैं।
- आपके अन्दर कुछ ऐसा करने की इच्छा होनी चाहिए जिससे लोगो का जीवन बदल सके।
- आपके अन्दर बड़ा इंसान बनके लोगो की सेवा करने की भावना होनी चाहिए।
- आपके अन्दर निःस्वार्थ सेवा की भावना होनी चाहिए।
I Am Legend Meaning in Hindi
मैं एक लीजेंड हूँ, मैं एक महापुरुष हूँ, मैं एक महामानव हूँ, मैं एक कुवंदति हूँ.
भारत के कुछ लीजेंड इस प्रकार हैं
- चंद्रशेखर आज़ाद – स्वतंत्रता सेनानी
- भगत सिंह – स्वतंत्रता सेनानी
- सचिन तेंदुलकर – क्रिकेटर
- डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम – वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति
- मोहम्मद रफ़ी – बॉलीवुड गायक
- लता मंगेशकर – बॉलीवुड गायक
- अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड एक्टर
- महाराणा प्रताप – राजा
- पृथ्वीराज चौहान – राजा
- लोकमान्य तिलक – स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक
- सोनू निगम – बॉलीवुड गायक
ऊपर दिए गए नाम सैकड़ों लीजेंड में से सिर्फ कुछ नाम हैं। अगर आप भी कोशिश करें तो आप भी इनमे से एक बन सकते हैं बस ज़रूरत है लगन, आत्मविश्वास और कुछ नया कर दिखाने के जज्बे की। हम ऐसा मानते हैं की भारत के हर व्यक्ति में एक लीजेंड बनने की काबिलियत है।
Conclusion – आज की सीख
हमें उम्मीद है की Legend Never Dies Meaning in Hindi का मतलब आप समझ गए होंगे और अब आप इसका इस्तेमाल बातचीत के दौरान कर सकते हैं। इस article को आपके पसंदीदा सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि आपके मित्र भी हमारे आर्टिकल को पढ़ के हर दिन कुछ नया सीख सकें।