कीप इट अप का मतलब क्या है?Keep it up Meaning in Hindi

आपने अक्सर लोगो के मुंह से Keep it up कहते सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की keep it up का मतलब क्या होता है।

आज आप जानेंगे की क्या है keep it up Meaning in Hindi. चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की keep it up का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे किया जाता है।

Keep it up Meaning in Hindi कीप इट अप का मतलब क्या है

Keep it up ka matlab होता है इस काम को जारी रखो। ये किसी को प्रोत्साहित करने के लिए कहा जाता है।

कीप इट अप (Keep it up) कब कहा जाता हैं?

जब कोई इंसान अच्छा काम करता है तो हिंदी मे हम उसे कहते हैं की ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, लगे रहो, ऐसे ही काम करते रहो इत्यादि। ठीक उसी प्रकार अंग्रेजी में कहा जाता है keep it up. जब कोई बच्चा या विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करता है तब भी उसके शिक्षक, माता पिता और बुजुर्ग उसे keep it up कहके उसका हौसला बढ़ाते हैं।

कीप इट अप का एक और मतलब भी होता है। जब कोई कहता है की don’t keep it down keep it up तो इसका मतलब है की इसे नीचे मत रखो इसे ऊपर रखो। ऐसा किसी वस्तू या सामान के सन्दर्भ में कहा जाता है।

कीप इट अप (Keep it up) शब्द का इस्तेमाल करने के कुछ उदाहरण

  • Ram you are doing a good job, keep it up.
  • Shyam you have made an excellent painting, keep it up.
  • Aniket you have got 90% marks in graduation, keep it up.
  • Alok you have been awarded with best student of the year, keep it up.

Keep it up जैसे अन्य शब्द कौन-कौन से हैं?

  • Go on like this इसे करना जारी रखो
  • Carry on like this इस कार्य को करते रहो
  • Keep working ऐसे ही काम करते रहो
  • Maintain it like this इसे ऐसे ही बनाये रखो
  • Keep doing करते रहो, लगे रहो
  • Keep doing the good work अच्छा काम जारी रखो

Well Done Keep it up Meaning in Hindi

आपने अच्छा काम किया है इसे जारी रखिये

keep it up bro meaning in hindi

भाई इसे जारी रखो, भाई ऐसे ही करते रहो

good keep it up meaning in hindi

बहुत बढ़िया ऐसे ही करते रहो

How to live without you meaning in hindi

तुम्हारे बिना कैसे जिये ? आपके बिना कैसे जिया जाये ?

I can’t live without you ka hindi

मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता / सकती , मैं आपके बिना नहीं रह सकता / सकती

कीप इट अप का विपरीत वाक्य क्या है?

जिस प्रकार कीप इट अप किसी का हौसला बढ़ाने के लिए और किसी कार्य को जारी रखने के लिए कहा जाता है। उसी प्रकार इसके विपरीत जब किसी कार्य को बंद करवाना हो या यह कहना है कि इसे अब और मत करो तो निम्नलिखित प्रकार के वाक्यों का प्रयोग किया जाता है।

  • Don’t continue it – इसे जारी मत रखो, इसे छोड़ दो।
  • Leave it – इस काम को रहने दो, इस काम को छोड़ दो।
  • Don’t do it – इस काम को मत करो।
  • Stop trying – कोशिश मत करो, कोशिश करना बंद करो।
  • Discontinue it – इस काम को बंद कर दो।

इस आर्टिकल में अपने meaning of keep it up in hindi को समझा। हमें उम्मीद है कि अब आपको कीप इट अप का मतलब समझ में आ गया होगा और आप इस वाक्य का प्रयोग करना भी सीख गए होंगे। अगर आपको हमारे द्वारा यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को आपके सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि और भी लोग अंग्रेजी भाषा को सरल तरीके से सीख सकें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

FAQ

Keep it up ka matlab kya hota hai?

इसे जारी रखो, ऐसे ही करते रहो इत्यादि।

कीप इट उप का रिप्लाई क्या देना चाहिए?

Thanks I will do my best, Thanks I will give my 100%, Thanks for the appreciation, Thanks for appreciating, Thanks I will do my best to meet your expectations.

कीप इट अप का हिंदी में मीनिंग क्या होता है? Keep it up Hindi meaning.

इसे जारी रखो, ऐसे ही करते रहो इत्यादि।

Keep it up meaning in english

Keep doing it, Carry on, Keep going like this, Keep doing that etc.

ये भी पढ़ें

May I Know Your Name Meaning In Hindi

Who Are You Meaning In Hindi

How Are You meaning in Hindi

Virgin Meaning In Hindi For Male And Female वर्जिन का मतलब क्या होता है

इंडिया का फुल फॉर्म क्या है? India Ka Full Form Kya Hai

Sharing is caring..

Leave a Comment