IPL Meaning in Hindi – Full Form, Auction Process, Rules, Prizes

IPL meaning in Hindi – आप सभी तो जानते ही हैं कि क्रिकेट भारत समेत अन्य कई देशों के सबसे लोकप्रिय खेल में से एक है। क्रिकेट के अंतर्गत भी बहुत सारे मैच होते हैं जिनमें से एक है IPL, IPL के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। क्रिकेट-प्रेमियों के बीच यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेट मैच है। जिसे भारत समेत अन्य कई देशों के खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। आईपीएल में हर साल टीमों की संख्या बढ़ती-घटती रहती है। और आईपीएल में खेलने वाले हर एक टीम भारत के अलग-अलग राज्यों को दर्शाते है।

यदि आप आईपीएल से जुड़ी हुई और अधिक जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक जरूर बने रहे हैं। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस पार्टिकल के माध्यम से IPL meaning in hindi विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

IPL full form in Hindi:-

IPL का फुल फॉर्म India Premier league होता है, जिसे हिंदी में ‘भारतीय प्रधान संघ’ कहा जाता है। आईपीएल T20 मैच के नाम से भी जाना जाता है। भारत में आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी, जिसे बीसीसीआई (BCCI) यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था। 2008 में खेले जाने वाले मैच में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन टीम में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं।

IPL meaning in Hindi:-

आज के समय में भारत में आईपीएल की लोकप्रियता और भी अधिक बढ़ती जा रही है, लोग आईपीएल मैच को देखना काफी पसंद करते हैं, ऐसे में सभी को आईपीएल के बारे में पता होना जरूरी बन गया है। इसीलिए चलिए अब IPL meaning in hindi के बारे में जानते हैं।

IPL, का पूरा नाम Indian premier league होता है, भारत में इसे टी20 के नाम से भी जाना जाता है। आईपीएल को हर साल मार्च से मई महीने के बीच में BCCI द्वारा आयोजित किया जाता है। और आईपीएल में खेलने वाले हर एक टीम भारत के अलग-अलग राज्यों को दर्शाते हैं।

आईपीएल क्रिकेट टीमों में बहुत ही होनहार खिलाड़ियों का चुनाव किया जाता है। और आईपीएल क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों का चुनाव ऑक्शन (नीलामी) द्वारा किया जाता है, जिसमें प्रत्येक क्रिकेट टीमों के मालिक द्वारा खिलाड़ियों की अधिक से अधिक बोली लगाई जाती है। आईपीएल क्रिकेट मैच में शामिल होने वाले हरेक खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा चुने जाते हैं, और फिर आईपीएल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया जाता है।

आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान जिस भी टीम का स्कोर कार्ड सबसे अच्छा होता है, वे टिम अंत मे  फाइनल मैच तक पहुंच जाती है। और आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मैच को जीतने वाली टीम आईपीएल की विजेता टीम कहलाती है, और इनाम के रूप में अच्छी राशि और ट्रॉफी दी जाती है।

IPL की शुरुआत कब और कैसे हुई:-

आज के समय में आईपीएल तो हर एक व्यक्ति देखते ही हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोगों को ही आईपीएल के इतिहास के बारे में पता होता है। आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत सबसे पहले साल 2008 में हुई थी। आईपीएल के फाउंडर के रूप में श्री ललित मोदी जी को जाना जाता है, और इन्हीं को भारत में आईपीएल की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।

शुरुआत समय में Board Of Control For Cricket In India (BCCI) और International Cricket Council (ICC) ने Indian Cricket League (ICL) को स्वीकार नहीं किया था। परंतु बाद में फिर Board Of Control For Cricket In India द्वारा ही 13 September 2007  को IPL की घोषणा की,  जिसका पहला Match April 2008 में, New Delhi में आयोजित किया गया था।

भारत में आईपीएल का पहला टूर्नामेंट 2008 में BCCI द्वारा आयोजित किया गया था, जो कि 18 अप्रैल 2008 से लेकर के 1 जून 2008 तक आयोजित किया गया था। 2008 में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे।

इसमें कुल 59 मैच खेले गए थे। और इन टीमों का नाम भी भारत के राज्यों को दर्शाते हुए रखा गया था। अब तक IPL के कुल 14 Seasons खेले जा चुके है। हर साल आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ती घटती रहती है, यही कारण है कि आज के समय में आईपीएल में कुल 10 टीम हिस्सा लेती हैं। जिनके नाम निम्नलिखित हैं-

●       चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

●       दिल्ली कैपिटल्स (DC)

●       पंजाब किंग्स (PK)

●       कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

●       मुंबई इंडियंस (MI)

●       राजस्थान रॉयल्स (RR)

●       रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

●       सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

●       गुजरात टाइटन्स (GT)

●       लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

इन्हें भी पढ़ें

IPL Auction Process:-

आईपीएल में टीमों का चुनाव करने के लिए ऑक्शन यानी की नीलामी प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बहुत ही साधारण सा तरीका होता है, इसके अंतर्गत प्रत्येक टीम के मालिकों द्वारा 18 से 25 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाती हैं।

जो भी खिलाड़ी टीम मालिक को पसंद आते हैं वे अपने अनुसार उस खिलाड़ी पर बोली लगा सकते हैं। ऑक्शन के अंतर्गत हर एक खिलाड़ी का base price पहले से ही निर्धारित रहता है। और इसके साथ ही साथ हर टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों का होना भी अनिवार्य होता है।

आज के समय में आईपीएल की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ चुकी है।  साल 2008 में आईपीएल का पहला टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। और साल 2008 से 2012 के बीच DLF द्वारा आईपीएल की स्पॉन्सरशिप किया गया था। उसके बाद साल 2013 में पेप्सी कंपनी ने $72 मिलियन के साथ आईपीएल की स्पॉन्सरशिप अपने नाम की थी।

फिर उसके बाद साल 2015 में आईपीएल की स्पॉन्सरशिप 2 सालों तक चाइना की विवो कंपनी द्वारा किया गया और अभी के समय में आई पी एल 2022 से TATA द्वारा इस कंपनी के स्पॉन्सरशिप की जा रही है।

IPL के नियम:-

1. सबसे पहले आईपीएल में खिलाड़ियों का चयन करने के लिए ऑप्शन (नीलामी) प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है।

2. हर एक टीम में 16 खिलाड़ी होते हैं जिनमें से चार खिलाड़ी विदेशी होते हैं। विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव आखिर में किया जाता है। खिलाड़ियों के अलावा टीम में एक फिजियोथैरेपिस्ट और एक कोच होते हैं।

3. ऑक्शन के दौरान आईपीएल टूर्नामेंट के टीमों में 1 नए खिलाड़ी को शामिल करना अनिवार्य होता है।

4. बीसीसीआई द्वारा इस साल के आईपीएल टूर्नामेंट में ‘पावर प्लेयर’ के नए नियम को जोड़ा गया है। इसके मुताबिक विकेट गिरने के बाद या ओवर समाप्त होने के बाद एक टीम के द्वारा मैच में कभी भी खिलाड़ी को बदला जा सकता है।

5.पॉवर प्लेयर नियम लागू किए जाने के बाद आईपीएल टूर्नामेंट के सभी टीमों को 11 खिलाड़ियों की जगह 15 खिलाड़ियों का चुनाव करना होगा, जिसके अनुसार कभी भी जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी को बदला जा सके।

IPL में दिए जाने वाले इनाम:-

पहले के समय में आईपीएल में विजेता टीमों को इनाम के रूप में काफी अच्छी धनराशि दी जाती थी। परंतु साल 2019 की तुलना में इस बार बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के पूरे खर्चे में काफी कटौती की गई है। बीसीसीआई के इस नए नियम के तहत विजेता, उपविजेता और क्वालीफायर टीमों की इनाम राशि को आधी कर दी गई है।

इस नियम के अनुसार अब आईपीएल में जो भी टीम चैंपियन टीम बनेगी उसको 20 करोड़ की जगह 10 करोड़ की इनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ ही साथ उपविजेता टीम को केवल 6 करोड़ 25 लाख रुपए की ही इनाम राशि दी जाएगी।

इसके साथ ही साथ क्वालीफायर में हारने वाली टीम को करीबन 4 करोड़ 33 लाख ₹50 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाएगी। और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और फ्रेंचाइजी द्वारा जिस भी राज्य के द्वारा आईपीएल होस्ट किया जाएगा, उस राज्य को करीबन एक करोड़ की राशि दी जाएगी जिसमें 50 लाख रुपए बीसीसीआई और 50 लाख रुपए फ्रेंचाइजी को देना होगा।

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को IPL meaning in hindi विषय से जुड़े हुए संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से IPL meaning in hindi विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Sharing is caring..

Leave a Comment