IFSC code kya hai :- आज के दौर में बैंक अकाउंट सभी लोगों के पास है और सरकार भी जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट ओपन कर रही है। यदि आपको किसी से पैसे मांगने है या किसी को पैसे देने है तो आप को बैंक का एक यूनिक कोड नंबर जरूरत पड़ती है, अगर यह कोड नंबर आपको नहीं पता तो आप बैंक के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है। यह यूनिक कोड नंबर को IFSC CODE बोलते हैं ( IFSC CODE KYA HAI )
IFSC Full Form in English | IFSC Full Form in Banking
IFSC CODE का फुल फॉर्म होता है इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड ( Indian Financial System Code ) इसमें 11 डिजिट होते हैं जिसमें संख्या और अल्फाबेट दोनों होते हैं इसका इस्तेमाल NEFT ,IMPS और RTGS के लिए होता है।
Ifsc full form in Hindi
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड
दोस्तों यह आर्टिकल के मदद से हम लोग जानेंगे आईएफएससी कोड के बारे में विस्तृत रूप से और आईएफसी कोड कैसे पता करें वह भी चंद मिनटों में घर बैठे ही।
ये भी पढ़ें:- Full form of computer in Hindi
IFSC CODE KYA HAI ?आईएफएससी कोड क्या है?
आईएफएससी कोड बैंक का यूनिक कोड नंबर है ,जो पैसे ट्रांसफर करते समय इस्तेमाल होता है आमतौर पर इसका इस्तेमाल NEFT ,RTGS और IMPS के लिए होता है।
यह 11 डिजिट का होता है जिसमें अल्फाबेट्स और संख्या दोनों होती है। जिसमें पहला चार नंबर आपको बैंक के बारे में बताते हैं और अंतिम के साथ नंबर बैंक के शाखा को निर्दिष्ट करते है।
जैसे SBI बैंक का आईएफएससी कोड: SBIN0000695 यहाँ “SBIN” यह बता रहा है यह कौन सा बैंक का है और “0000695” शाखा का विवरण देता है।
IFSC जरूरी क्यों होता है?
IFSC कोड की मदद से किसी भी बैंक का शाखा को आसानी से खोजा जा सकता है।
अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो आपको आईएफएससी कोड का जाना बेहद अनिवार्य है ,जैसे आपको कोई ऑनलाइन पेमेंट करनी है तो आपको तुरंत जाना पड़ेगा ब्रांच का आईएफएससी कोड क्या है या आपको RTGS , NEFT और IMPS मैं भी जरूरत पड़ती है।
अगर आप नेट बैंकिंग और कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन को चलाते हैं जैसे phone pay , google pay , पेटीएम आदि अनेक एप्लीकेशन में beneficiary को add करने के लिए भी आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती हैं।
ये भी पढ़ें:- NDRF full form in Hindi
IFSC CODE कैसे पता करे ?
IFSC CODE हम बहुत सारे तरीके से पता लगा सकते हैं सबसे अच्छा तरीका आईएफएससी कोड को प्राप्त करने के लिए आपको अपना पासबुक का पहला पन्ना देखना चाहिए वहां पर 11 डिजिट का आईएफएससी कोड लिखा रहता है, इसके अलावा आपके चेकबुक आईएफएससी कोड अंकित रहता है.अगर आपके पास मौजूदा हालात और पासबुक नहीं हो तो इंटरनेट के द्वारा गूगल में ब्राउज़ करके आईएफएससी कोड का पता लगाया जा सकता है।
आप IFSC Code Search पर क्लिक करके किसी भी बैंक का IFSC Code पता कर सकते हैं। ये हमारी ही दूसरी साईट है जो बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के ऊपर बनायीं गयी है। इस वेबसाइट पर आप IFSC Code, Swift Code, MICR Code और Indian Post Official Pin Code सर्च करके पता कर सकते हैं।
website से IFSC Code को पता लगाने का तरीका
- सबसे पहले आप इंटरनेट से गूगल में सर्च करें आईएफएससी कोड फाइंडर और आपको जो भी ऊपर में वेबसाइट मिलेगा उस पर आप जाएं।
- वहां अपना बैंक का नाम चयन करें जैसे इंडियन बैंक या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इत्यादि।
- उसके बाद और डिस्टिक सेंड करें आखिर में ब्रांच नेम डालें और सबमिट पर क्लिक करके अपना आईएफएससी कोड प्राप्त करे।
आज आपने क्या जाना
आज हमने जाना आईएफएससी कोड क्या है? ( Ifsc full form in bank ) आईएफएससी कोड कैसे प्राप्त करें और आईएफएससी कोड क्यों महत्वपूर्ण है ?
आशा करते हैं हमारी आर्टिकल से आपने आईएफसी कोड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल पढ़ने के लिए जरूर हमारा बब्लॉग को सब्सक्राइब करें और कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना ना भूलें।