I wish your all dreams come true meaning in Hindi

I wish your all dreams come true: कोई भी शुभ अवसर पर हम एक दूसरे को बधाइयां देते है और किसी भी व्यक्ति के special day के दिन उसे ढेर सारी शुभकामनाएं देते है जिसमें काफी सारी अच्छी बातें होती हैं। हम उन बातों के साथ अपने जीवन के कुछ यादगार पलों को भी जोड़ते है।

अक्सर लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं देते समय wish your all dreams come true लिखते है। सिर्फ जन्मदिन ही नहीं बल्कि कोई अच्छी wishing cards में भी लोग wish your all dreams come true लिखते ही है और उसका इस्तेमाल बहुत जगह अपने देखा व सुना होगा।

जिन लोगो को इस वाक्य के बारे में जानकारी नहीं है वह इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें क्युकी इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको I wish your all dreams come true का मतलब समझने वाले है। हमें पूरा भरोसा है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद I wish your all dreams come true इस वाक्य का इस्तेमाल और उच्चारण दोनों के बारे मेे अच्छे से जान जाएंगे।

Also read: Being alone is better than being used meaning in Hindi

I wish your all dreams come true meaning in Hindi

हम सभी किसीको उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए I wish your all dreams come true बोलते है। अक्सर ज्यादातर लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं देते वक्त इस वाक्य का प्रयोग करते है। तो इस शब्द का प्रयोग इतने जगहों पर किया जा रहा है तो इसका अर्थ आपको तो पता ही होना चाहिए।

इस वाक्य का अर्थ होता है –‘ मैं आपके सभी सपने व इच्छाएं पूरी होने की कामना करता/करती हूं’ या फिर ‘ आशा करते है कि आपके सभी सपने पूरे हो जाएं’। इस वाक्य का अर्थ बिल्कुल साधारण है, अगर आप इस वाक्य का इस्तेमाल किसी के लिए करते हैं तो इससे व्यक्ति के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वह अपने भविष्य के लिए और भी ज्यादा सजक हो जाता है।

यह भी पढ़ें : Where There is Love There is Life Meaning in Hindi

I wish your all dreams come true का उच्चारण

किसी भी अंग्रेज़ी वाक्य को समझने के लिए हमें उसे बोलना आना जरूरी है। जैसे कि अगर हम किसी वाक्य का मतलब किसी से पूछ रहे हो जो इंग्लिश भाषा में लिखा हो और हमें उसका उच्चारण सही ढंग से नहीं आता हो, तब सामने वाले व्यक्ति को हमारी बात समझ में नहीं आयेगी और परिणाम यह होगा कि हम अंग्रेज़ी वाक्यों का मतलब समझ भी नहीं पाएंगे। I wish your all dreams come true वाक्य का उच्चारण कैसे करना है चलिए हम आपको बताते है।

I wish your all dreams come true का उच्चारण ‘ आई विश यौर औल ड्रीम्स कम्स ट्रू’ होता है। अगर आपको हिंदी अच्छे से पढ़ना आता है तो आप इस लाइन को पढ़ के अंग्रेज़ी अच्छे से बोल सकते है और इससे समझना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

Also read : Life is all about the next step meaning in Hindi

I wish your all dreams come true का इस्तेमाल

इस वाक्य का इस्तेमाल आप किसी के प्रति अच्छी भावना को व्यक्त करने के लिए भी कर सकते है और किसीको शुभकामना देने के लिए भी कर सकते है। जैसे अक्सर आप जन्मदिन के कार्ड पर इस वाक्य को लिखे हुए जरूर देखते होंगे, इसका मतलब वह जन्मदिन की शुभकामना देते हुए आपके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना भी दे रहे है।

इस वाक्य का अर्थ समझते हुए आप यह समझ ही जाएंगे कि इसका उपयोग कहां व क्यों किया जाता है। क्युकी I wish your all dreams come true का उपयोग हम अपने जीवन में आए दिन करते ही है पर बहुत से लोगो को इसका अर्थ पता नहीं होता। अर्थ ना पता होने के कारण व इस वाक्य का इस्तेमाल करने से भी हिचकिचाते है।

Also read : Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi

I wish your all dreams come true का उदाहरण

अब आप में से अधिकतर लोगों को इसका उपयोग करना आ गया होगा पर फिर भी अगर आपको इसका इस्तेमाल समझ नहीं आया तो हम आपको इसके कुछ उदाहरण बताते है जिससे आपको समझने मेे आसानी होगी।

  1. You are very intelligent , I wish your all dreams come true :- इसका मतलब है कि ‘ तुम बहुत होशियार हो , आशा है तुम्हारे सभी सपने पूरे होंगे ‘।
  2. You are doing hard work, I wish your all dreams come true :- इसका मतलब है ‘ तुम बहुत मेहनत कर रहे हो, मैं आपके सभी सपने व इच्छाएं पूरी होने की कामना करता/करती हूं’।
  3. You are great person, I wish your all dreams come true :- इसका मतलब है ‘ आप बहुत अच्छे व्यक्ति है, आशा है आपके सभी सपने पूरे हो जाए ‘।
  4. Believe in your selves and I wish your all dreams come true :- इसका मतलब है – खुद पर विश्वास रखो और मैं कामना करता हूं कि तुम्हारे सभी सपने पूरे हो जाएं।

Also read : I Love You To The Moon And Back Meaning In Hindi – लव यू टू द मून एंड बैक का हिन्दी मे मतलब क्या होता है?

निष्कर्ष

किसी के अच्छे भविष्य की कामना और उसके सभी सपनों को पूरा करने की शुभ कामना देने के लिए I wish your all dreams come true का इस्तेमाल कर सकते है। यह अंग्रेज़ी का ऐसा वाक्य है जिसका इस्तेमाल लोग अक्सर अपने जीवन में करते ही है और इसका अर्थ भी बहुत साधारण है। इस आर्टिकल में हमने आपको I wish your all dreams come true का मतलब हिंदी में बताया है साथ ही इसका उपयोग और इससे जुड़ी जानकारी दी है। आशा है आपको यह हमारा लेख पसंद आया होगा।

Sharing is caring..

Leave a Comment