Great things never came from comfort zones: हम किताबों व मोटिवेशनल मैगज़ीन में काफी कुछ पढ़ते हैं जिसमें हमारे जीवन से जुड़ी प्रेरित वाक्य लिखे हो तो जिनसे हमें काफी प्रेरणा मिलती है। और आज के समय में तो लोग इंटरनेट में कई सारे ऐसे लाइन पढ़ते रहते हैं जो किहमारे जीवन से जुड़ा हो और उन्हें भविष्य की ओर में सोचने में मदद करें, उन्हीं में से एक है Great things never came from comfort zones अगर आप इस वाक्य को समझते हैं।
तो आप जानते ही हैं कि इस एक लाइन में कितनी अच्छी बात कही गई है परंतु फिर भी अगर आपको इस लाइन का मतलब नहीं पता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको great things never came from comfort zones meaning in hindi के बारे में बताने वाले हैं।इससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को पूरी तरीके से ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको ज्यादा अच्छे से समझ आएगा।
Also read : Thanks for coming in my life meaning in Hindi
Great things never came from comfort zones meaning in hindi
Great things never came from comfort zones इसका मतलब आप में से कई लोगो को पता होगा पर इस वाक्य का अर्थ अगर आपको समझ नहीं आता है तो हम आपको बताते हैं great things never came from comfort zones का हिंदी मतलब ‘ महान चीज़े कभी कंफर्ट जोन से नहीं आती है ‘ होता है।
ये भी पढ़ें:- keep it up meaning in Hindi
हम सभी जानते हैं कि आराम स्थिति में रहने से हमारा कितना नुकसान हो सकता है। अगर हम सदैव आराम करते रहेंगे तो हम कभी भी महान कार्य में हिस्सा नहीं ले पाएंगे व जितने भी महान व्यक्ति रहे हैं वह कभी कंफर्ट जोन में रहना पसंद नहीं करते थे। अपने कार्यों को निरंतर करने से ही हम अपने जीवन में महान चीजें कर पाएंगे। इसलिए कहते है कि महान चीज़े कभी कंफर्ट जोन से नहीं आती है।
यह भी पढ़ें : Life is all about the next step meaning in Hindi
Great things never came from comfort zones का उच्चारण
अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण बहुत ही ज्यादा आसान होता है अगर आपको अंग्रेजी बोलना आता है पर यही शब्द बहुत से व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता है क्योंकि अंग्रेजी शब्द अलग-अलग प्रकार के होते हैं। हमने बहुत से अंग्रेजी शब्द देखा है जिसमें अक्षर साइलेंट होते हैं और हम उन शब्दों का अलग उच्चारण कर देते हैं। इससे कई बार दूसरों को वाक्य का अर्थ समझना मुश्किल हो जाता है इसलिए हम आपको great things never came from comfort zones का उच्चारण करना बताते हैं।
Great things never came from comfort zones का उच्चारण ‘ ग्रेट थिंग नेवर केम फ्रॉम कंफर्ट जोन ‘ होता है। इसे पढ़कर आप इस वाक्य का सही उच्चारण कर सकते हैं अगर आप किसी को यह वाक्य बोलना चाहते हैं तो इसी प्रकार उच्चारण करके आप उन्हें अपने थॉट को समझा सकते हैं।
Also read : Being alone is better than being used meaning in Hindi
Great things never came from comfort zones का इस्तेमाल
हर व्यक्ति को आराम अच्छा लगता है पर जीवन में अगर हर कोई आराम ही करता रहेगा तो कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएगा, और अगर हमें अपने जीवन में आगे बढ़ कर कुछ पाना है तो उसके लिए हमें आराम से इतर यानी कि कंफर्ट जोन से बाहर जाना पड़ेगा। Great things never came from comfort zones इस वाक्य का इस्तेमाल आप कहां कर सकते है यह आपको आसानी से समझ में आ सकता है अगर आप इस के अर्थ को पूरी निष्ठा पूर्वक समझे तो।
अगर आपसे कोई पूछता है कि जीवन में महान बनने के लिए और महान चीजों को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए तो आप उन्हें यह कह सकते हैं कि महान चीजों को पाने के लिए हमें कंफर्ट जोन से बाहर जाना पड़ता है और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इस प्रकार आप इस वाक्य का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह लाइन प्रेरणा का स्रोत बन सकती है तो अगर आप तो किसी को भी जीवन में आगे बढ़ते देखना चाहते हैं और उन्हें जीवन से जुड़ी कुछ सीख देना चाहते हैं तो भी आप इस वाक्य का उपयोग कर सकते हैं।
Also read : Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi
Great things never came from comfort zones का उपयोग
‘महान चीज़े कभी कंफर्ट जोन से नहीं आती है’ इस वाक्य का इस्तेमाल लोग किस प्रकार करते हैं कैसे-कैसे इसका उपयोग अपने जीवन में कर सकते हैं इसको सरलता पूर्वक समझने के लिए हम आपको इस वाक्य से जुड़े कुछ अन्य लाइन के बारे में बताते हैं।
- तुम कितनी भी कोशिश कर लो पर महान चीजें कभी कंफर्ट जोन से नहीं आती।
- अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें अपने कंफर्ट जोन को छोड़ना पड़ेगा क्योंकि महान चीज़े कभी कंफर्ट जोन से नहीं आती।
- हमेशा याद रखना कि जहां आपका कंफर्ट जोन खत्म हो जाएगा वहीं से आप सफल बनते जाएंगे।
- महान चीजें कभी कंफर्ट जोन से नहीं आती और जीवन में बहन करने के लिए अपने आराम क्षेत्र को छोड़ना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें : Where There is Love There is Life Meaning in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Great things never came from comfort zones का हिंदी मतलब क्या होता है साथ ही इसकी सही जानकारी क्या है। आशा है इस आर्टिकल के मदद से आपको इस वाक्य को समझना आसान हो गया होगा।