Good Things Come To Those Who Wait Meaning in Hindi

आप सभी जानते हैं कि टेक्नोलोजी ने हमारा जीवन कितना ही आसान बना दिया है, इतना कि सिर्फ एक बटन दबाने की आवश्यकता होती है और हमारे सारे सवालों के जवाब हमारे सामने होते हैं, चाहे हमें कुछ नया सीखना हो या  कुछ नया करना हो बस एक बार गूगल में सर्च करने के लिए देरी है और सारी सारी जानकारी हमारे सामने होती हैं ,फिर चाहे वह देश दुनिया की खबर बहुत पढ़ाई संबंधी बातें हो या मनोरंजन की।

तो चलिए आज उस एक बटन को दबाकर अर्थात गूगल नामक इस सर्च इंजन में हमारी इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे वाक्य के बारे में बताएंगे जो है तो केवल इस सरल लाइन पर अपने अंदर बहुत बड़ा सार लिए हुए हैं और तुम हमें जीवन के एक यथार्थ को समझाता है-

आप सभी जानते हैं कि टेक्नोलोजी ने हमारा जीवन कितना ही आसान बना दिया है, इतना कि सिर्फ एक बटन दबाने की आवश्यकता होती है और हमारे सारे सवालों के जवाब हमारे सामने होते हैं, चाहे हमें कुछ नया सीखना हो या  कुछ नया करना हो बस एक बार गूगल में सर्च करने के लिए देरी है और सारी सारी जानकारी हमारे सामने होती हैं ,फिर चाहे वह देश दुनिया की खबर बहुत पढ़ाई संबंधी बातें हो या मनोरंजन की।

तो चलिए आज उस एक बटन को दबाकर अर्थात गूगल नामक इस सर्च इंजन में हमारी इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे वाक्य के बारे में बताएंगे जो है तो केवल इस सरल लाइन पर अपने अंदर बहुत बड़ा सार लिए हुए हैं और तुम हमें जीवन के एक यथार्थ को समझाता है-

Also read : Thanks for coming in my life meaning in Hindi

Good Things Come To Those Who Wait Meaning in Hindi

यही वह लाइन है जो अपने आप में पूरा है वह हमें जीवन के किसी असफलता को लेकर निराश ना होने की प्रेरणा देता है ।तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम इससे जुड़ी आवश्यक बातें जाने।

इस वाक्य का हिंदी मतलब इंग्लिश में हम कई लाइनों का उपयोग करते हैं किंतु केवल इनका उपयोग करने ही आवश्यक नहीं है अभी तो इनका मतलब जानना भी आवश्यक है ।उपर्युक्त वाक्य Good Things Come To Those Who Wait का भी एक अर्थ है इस वाक्य का अर्थ है इंतजार करने वाले को अच्छी चीजें मिलती है ।इस वाक्य के मतलब से ही हम यह समझ सकते हैं कि यह वाक्य हमारे जीवन को कैसे प्रेरित करता है।

वाक्य का उच्चारण- हम सभी हिंदी तो आसानी से पढ़ लेते हैं किंतु जब किसी इंग्लिश वाक्य की बारी आती है तो हमें यह पता नहीं होता कि उसका उच्चारण कैसे करना है। तो आइए हम भी इस वाक्य का उच्चारण करना सीखें Good Things Come To Those Who Wait को हम उच्चारित करेंगे गुड थिंग्स कम टू दोज हू वेट

हमें उम्मीद है कि अब आप भी इसका उच्चारण भी अच्छे से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Life is all about the next step meaning in Hindi

Good Things Come To Those Who Wait का उपयोग

हमने बहुत से लोगों को यह वाक्य कहते हुए सुना है जिसका अर्थ है इंतजार करने वालों को अच्छी चीजें मिलती है, अथवा सब्र का फल मीठा होता है। अक्सर लोग परिश्रम तो करते हैं किंतु इंतजार नहीं करते और हिम्मत हार जाते हैं और ऐसे लोगों को ही प्रेरित करने के लिए ही हम इस वाक्य का प्रयोग करते हैं ।यह वाक्य हमें जीवन में सफलता का मूल मंत्र बतलाता है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ थोड़ा इंतजार करना भी आवश्यक है। इस वाक्य को हम आपको एक कहानी का उदाहरण देकर समझाते हैं।

उदाहरण-

एक बार की बात है बंदरों का निवास स्थान था बंदर जब भी आम तोड़ने का प्रयास करती इस बीच आम तो बहुत कम ही हाथ लगते थे पर बाग के ट्रक वालों के द्वारा पत्थर से मार ज्यादा झेलनी पड़ती थी। एक दिन पत्थर के मार से तंग आकर बंदरों के सरदार ने एक दिन सभी बंदरों की सभा बुलाई और यह घोषणा की गई कि आज से हम अपना अलग ही भाग बनाएंगे और उसमें आम के पेड़ लगाएंगे।

आखिर इससे रोज-रोज के इस झंझट से मुक्ति तो मिलेगी यह बात सभी बंदरो को जच गई सब ने आम की एक-एक गुठली ली और उसे जमीन में गड्ढा करके डाली सबकी आंखों में प्रसन्नता की लहर व्याप्त हो गई कि बंदर आम के पेड़ के स्वामी बनने वाले हैं। लेकिन यह क्या कुछ ही घंटे गुजरे थे कि बंदरों ने जमीन खोदकर गुठलियां बाहर निकाल ली ताकि यह देख सके की गुठलियों से पेड़ निकला या नहीं देखते ही देखते सारा बाग उजड़ गया और उनके हाथ कुछ भी नहीं आया उनकी सारी मेहनत बेकार हो गई।

उपयुक्त कहानी के माध्यम से आप या तो समझ ही चुके होंगे कि सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ शब्द की भी आवश्यकता होती है। जिस प्रकार बंदरों ने जबरन आ करके उन गुठलियों को जमीन से बाहर निकाल लिया और उनकी सारी मेहनत बेकार हो गई। अधीर मनुष्यों का भी हाल इन्हीं मूर्ख बंदरों की तरह होता है यदि कोई मनुष्य भी कर्म करते वक्त मन में थोड़ा भी धैर्य नहीं रखता और परिणाम का इंतजार किए बगैर उस काम को बिगाड़ देता है तो वह आम के पेड़ तो लगा लेता है किंतु उसके हाथ आम के फल नहीं आते।

Also read : Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi

विद्यार्थी जीवन में इस वाक्य का महत्व-

हम सभी विद्यार्थी जीवन के बारे में जानते हैं। हम सभी इस दौर से गुजर चुके हैं ।तो कुछ अभी विद्यार्थी जीवन का निर्वाह कर रहे हैं। हम सभी को पता है कि एक विद्यार्थी को अत्यंत संघर्ष करना पड़ता है और जिस विद्यार्थी ने इस वाक्य का अर्थ समझ लिया वह कभी भी जीवन के किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं होगा बल्कि वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ता रहेगा।

यह वाक्य सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि हर वह इंसान जिसे सफलता प्राप्त करनी है उन सभी के लिए  इस वाक्य को समझना अति आवश्यक है।

निष्कर्ष

मित्रों आज के दौर में हम सब जल्दी से जल्दी सफल होने के ख्वाब देख रहे हैं यह भी सच है कि उसके लिए हमारे मेहनत में भी कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके साथ सब्र रखकर इंतजार करना मुश्किल होता है, इसलिए सफलता पाने के लिए हमें कड़ी मेहनत के साथ साथ अच्छे परिणाम के लिए इंतजार करना भी आवश्यक है क्योंकि- Good Things Come To Those Who Wait यही वह लाइन है जो अपने आप में पूरा है वह हमें जीवन के किसी असफलता को लेकर निराश ना होने की प्रेरणा देता है।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे Social Media Sites जैसे Facebook और Famenest इत्यादि पर शेयर करें और आपकी राय हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।

Sharing is caring..

Leave a Comment