Dating Meaning in Hindi डेटिंग शब्द का मतलब क्या है?

Dating Meaning in Hindi – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में जीने का तरीका पूरी तरह से मॉडर्न बन गया है, तो ऐसे में हमें रोजाना नई नई चीजें देखने और सुनने को मिलती हैं। उन्हीं नई नई चीजों में डेटिंग (Dating) भी शामिल है। वर्तमान समय में अधिकतर लोगों को dating के बारे में तो पता ही होगा। Dating शब्द आज के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले साधारण शब्दों में से एक है। इस शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया साईट पर खूब होता है।

Dating शब्द का सिंपल सा मतलब ‘एक नए रिश्ते की शुरुआत’ होता है। आजकल dating करना एक आम बात बन गया है। यही कारण है कि आज के समय में ना तो dating को गलत समझा जाता है, और ना ही इस पर रोक रोक किया जाता है, और ऐसा करना भी नहीं चाहिए। क्योंकि dating किसी भी रिलेशनशिप के बीच में समझदारी को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है।

वैसे तो आमतौर पर सभी लोगों को dating के बारे में जानकारी होता ही है। परंतु आज भी कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें dating बारे में पता नहीं होता है। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के जरिए ‘Dating meaning in hindi’ के बारे में जानकारी देंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Dating का मतलब क्या है:- Dating Meaning in Hindi

आज के समय में रिलेशनशिप रखना एक साधारण सी बात बन गई है। वर्तमान समय में किसी भी उम्र के नौजवान रिलेशनशिप रखना पसंद करते हैं। और जहां relationship होता है वहां Dating भी जरूर किया जाता है। तो ऐसे में Dating के बारे में जानकारी होना भी जरूरी होता है। तो आपको बता दें कि Dating का साधारण सा मतलब ‘एक नए रिश्ते की शुरुआत करना’ होता है।

दूसरे शब्दों में समझें तो dating का मतलब किसी एक व्यक्ति के साथ घूमना-फिरना, या मिलना-जुलना होता है, जिसे आप पसंद करते हो या प्यार करते हो। इसके साथ ही साथ वह व्यक्ति भी आपको पसंद या प्यार करता हो। यदि कोई भी व्यक्ति एक दूसरे को पसंद या प्यार करते हैं, और एक दूसरे से बातचीत करना पसंद करते हैं।

इसके साथ ही साथ आपस में घूमते-फिरते हैं, मिलजुल कर रहते हैं, और relationship में रहकर एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं, तो इस तरह के क्रियाओं को dating कहा जाता है।

Dating एक बहुत ही साधारण सा चीज है, जिसे आज के समय में अधिकतर लोग अपने जीवन में अपनाते हैं। ताकि वे इसके माध्यम से अपने साथी को अच्छी तरह से समझ सके।

ये भी पढ़ें:-

Casual Dating Meaning in Hindi:-

जैसा कि हमने आपको ऊपर dating के मतलब के बारे में बताया है, तो आपको ऊपर हमारे द्वारा बताई गई जानकारियों से Dating के बारे में तो समझ में आ ही गया होगा। यदि बात करें Casual dating कि तो आपको बता दें कि Dating और Casual dating में ज्यादा अंतर नहीं होता है। इन दोनों प्रकार के Dating का इस्तेमाल अपने पार्टनर को समझने के लिए ही किया जाता है।

Casual dating, साधारण dating से थोड़ा अलग होता है। आमतौर पर Casual dating का अर्थ ‘आकस्मिक डेटिंग’ होता है। सरल शब्दों में समझें तो कैजुअल डेटिंग का मतलब एक तरह का रिलेशनशिप या कनेक्शन होता है, जिनमें कुछ हद तक भावनात्मक लगाव शामिल होते हैं। और आमतौर पर लोग इसे अपने मनोरंजन के लिए अपनाते हैं। इस तरह की dating में serious relationship की संभावना कम देखने को मिलती है।

Casual dating भी एक नए रिश्ते की शुरुआत करने में एक अहम भूमिका निभाता है। परंतु साधारण डेटिंग के मुकाबले कैजुअल डेटिंग केवल और केवल मनोरंजन के लिए अपनाया जाता है। इस तरह से रिलेशनशिप में बहुत कम ही संबंध serious देखने को मिलते हैं। लेकिन कैजुअल डेटिंग भी अपने पार्टनर को समझने के लिए एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है।

Dating का उच्चारण और उदाहरण:-

Dating शब्द आज के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे साधारण शब्दों में से एक है। वर्तमान समय में आमतौर पर लोग किसी भी शब्द का उच्चारण हिंदी या इंग्लिश इन दोनों भाषाओं में ही करना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि Dating शब्द को ‘डेटिंग’ इस तरह से उच्चारित किया जाता है। जिसका अर्थ एक नए रिश्ते की शुरुआत करना होता है या फिर किसी एक व्यक्ति के साथ घूमना-फिरना, मिलना-जुलना या फिर उस व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध बनाना होता है।

यदि Dating शब्द को उदाहरण के माध्यम से समझे तो इसके बहुत सारे उदाहरण देखने को मिलते हैं। Date या dating शब्द एक क्रिया (verb) होता है। जिसका साधारण का मतलब मिलना जुलना या संबंध बनाना होता है। जैसे कि यदि हम एक वाक्य की बात करें तो “I’m dating someone”, तो इस वाक्य के अंतर्गत dating शब्द का मतलब ‘मैं किसी एक से मिलजुल रहा हूं’ या ‘उससे बात कर रहा हूं’ होता है।

निष्कर्ष:-

आज के समय में डेटिंग के बारे में लगभग सभी लोगों को पता होता ही है। फिर भी आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Dating meaning in relationship in hindi और इससे जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया है। आशा करते हैं कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए Dating meaning in hindi विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Sharing is caring..

Leave a Comment