Best Hindi Blogs In India भारत का सर्वश्रेष्ठ हिन्दी blogger कौन है?

ऑनलाइन पैसा कमाने और लोगो को ऑनलाइन इनफॉर्मेशन देने के लिए आज हिंदुस्तान में लाखो लोग हिंदी में ब्लॉग कर रहे है। वैसे तो हिंदुस्तान छोटा देश नही है और ना ही हिंदी भाषा कम लोग जानते है इसलिए इस विशाल देश में हजारों ब्लॉगर में कुछ चुनिंदा ब्लॉगर को चिन्हित करना आसान बात नहीं हैं।

फिर भी दोस्तो आज हम best Hindi blog 2023 कौन है उसके बारे में विस्तार से जानेंगे ।यह लिस्ट बहुत ध्यान से बनाई गई है कुछ तथ्यो को ध्यान में रख कर ।इस लिस्ट में उन्हें समिल किया गया है जो अपने field में बहुत अच्छा काम कर रहे है, और लाखो लोग उनके ब्लॉग को बेहद पसंद करते है, और अपना इनफॉर्मेशन देने की expertise से लाखो लोगो को प्रभावित करते है।

हिंदी ब्लॉगिंग क्या है और हिंदी ब्लॉगिंग क्या जरूरी है?

भारत में सबसे इंटरनेट क्रांति आई है इंटरनेट यूजर्स का संख्या लगातार बढ़ रही है। 132 करोड़ हिंदुस्तानियों में लगभग 43% लोग इंटरनेट यूज करते हैं। भारत में इंटरनेट के साथ-साथ मोबाइल फोन और लैपटॉप यूजर की भी तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है।

  हम लोग जानते हैं कि हिंदुस्तान की जनसंख्या में एक बड़ा हिस्सा हिंदी भाषा भाषी लोग हैं । हिंदी भाषा भाषी लोग अगर इंटरनेट में कोई भी चीज इंफॉर्मेशन सर्च करते हैं तो उन्हें ज्यादातर पहले इंग्लिश आर्टिकल्स मिलते थे लेकिन हिंदुस्तान में जबसे हिंदी ब्लॉगिंग स्टार्ट हुआ है लोगों को इंफॉर्मेशन हिंदी में मिलना शुरू हो गया है तो इनसे उन लोगों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है जो लोग ज्यादा इंग्लिश नहीं समझते हैं।

 हिंदी ब्लॉगिंग का अर्थ लोगों को वेबसाइट के द्वारा सही जानकारी प्रदान करना होता है । अगर आप भी लोगों को परेशानियों का हल करना चाहते हैं तो आप भी हिंदी में ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं जिससे लाखों लोग आपसे जुड़कर आपके वेबसाइट स्कोर विजिट करके सही इंफॉर्मेशन फॉर प्राप्त कर सकते हैं।

India’s Best Hindi Blogs list

दोस्तों आपने अभी तक जाना कि आप लॉगिन क्या है और क्यों ब्लॉगिंग जरूरी है तो फिर चलते हैं दोस्तों आज जानने को कि इस ब्लॉग इंडस्ट्री के कौन सबसे बड़ा महारथी है और जिनके योगदान और कामों को लोगों ने बहुत ज्यादा सराहा है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानते हैं कि भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 हिंदी ब्लॉगिंग और उनके ऑनर के नाम।

1) Hindime

यह ब्लॉग भारत का कुछ चुनिंदा और अच्छा ब्ब्लॉग में से एक है।hindime.net सेक्स पूरा टेक्निकल हिंदी ब्लॉग है जिसमें आने वाले सारे टेक्नोलॉजी को ऊपर में ब्लॉक लिखा जाता है। क्या ब्लॉक मुख्य रूप से आने वाले सभी टेक्नोलॉजिकल फैक्ट के ऊपर में ब्लॉग लिखती है।

founderChandan (founder), Prabhanjan (Co)
startFebruary 2016
topicTechnology,money making,seo
revenueadsense,affiliate marketing

2. My Big Guide (Never Stop Learning)

यह ब्लॉग टेक्नोलॉजी रिलेटेड सारी जानकारी प्रदान करती है। इस हिंदी ब्लॉग मैं ज्यादातर कंप्यूटर से रिलेटेड जानकारियां कोर्स एस एक्सेस कंप्यूटर के सारे इंफॉर्मेशन दी रहती है जो नए यूजर्स जो यूजर कंप्यूटर सीखना चाहते हैं उनके लिए बेहद फायदेमंद है। Mybigguide.com के फाउंडर अभिमन्यु भारद्वाज हैं जिन्होंने 2014 में अपना ब्लॉगिंग शुरुआत की थी।

founderAbhimanyu bhardwaj
start2014
topiccomputer,technology,education
revenue, adsense,affiliate marketing,course selling

3. Support me India

SupportmeIndia.com एक जबरदस्त ब्हिंदी ब्लॉग है। यह ब्लॉग  ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके ऊपर में जानकारी प्रदान करते है। यह ब्लॉग के फाउंडर जुमे दिन खान है। इनके और उनकी टीम के द्वारा लोगों को सटीक इंफॉर्मेशन देना हमेशा इनकी कोशिश रहती है।

founderJumeden khan
start2015
topicMoney making ,seo,
revenueadsense,affiliate

4) Techyatri

टेक्नोलॉजी के फील्ड में क्या ब्लॉग अपना एक अलग स्थान रखता है। Techyatri.com टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी समस्याओं का निदान पहुंचाती है। इनके टीम के द्वारा बहुत सटीक और संपूर्ण जानकारी इनके ब्लॉग में आपको देखने को मिलता है। कुल मिलाकर अगर हिंदी टेक्निकल ब्लॉगिंग के फील्ड में देखा जाए तो इनका स्थान बहुत ऊंचे स्तर पर है।

founderRahul rajut
start2020
topicTechnology,blogging,money making
revenueadsense,afflitate

5) Techyukti

यह ब्लॉग के फाउंडर सतीश कुशवाहा है जो एक फेमस यूट्यूब पर भी है। इनका ब्लॉग चैनल आपको टेक्निकल नॉलेज देने में बहुत ही मदद करता है इनके यूट्यूब मिलियन सब्सक्राइब अभी है इनका नाम हिंदी ब्लॉग जगत में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

founderSatish kushwaha
start2016
topicIt, computer,
revenueAdsense,money making

6) Deepwali

या एक मल्टी कैटेगरी और niches में जानकारी प्रदान करने वाला ब्लॉग है। यह ब्लॉग के फाउंडर मिस्टर पवन अग्रवाल है जो इनका एक यूट्यूब चैनल भी है यह हिंदी ब्लॉक के जगत में इनका योगदान बहुत अधिक है क्योंकि इन्होंने बहुत लोगों को ब्लॉगिंग करना अपनी युटुब के माध्यम से सिखाया है।

founderPawan Agarwal
start2013
topicHindi quotes,tyohar,hindi stories
revenueadsense

7) Techshole

Techshole.com blog के फाउंडर रणजीत सिंह है। एंबीली ब्लॉगिंग एसी और मनी मेकिंग एप्लीकेशन रिव्यू टेक्निकल टिप्स कंप्यूटर कोडिंग आदि के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। ब्लॉगिंग की दुनिया में इन्होंने 2019 में कदम रखा था।

founderRanjit singh
start2019
topicBlogging,money making
revenueadsense,affliate

8) Achikhabar 

Achikhabar.com के फाउंडर गोपाल मिश्र है उनका हिंदी ब्लॉग बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। या बेसिकली लोगों को अच्छी कहानी और क्वर्ट्ज सुनाना पसंद करते हैं इनकी हिंदी ब्लॉगिंग में काफी योगदान है।

founderGopal mishra
start2011
topicHindi stories,hindi quotes,
revenueadsense

9) Achhigyan

Achigyan.com ब्लॉग के  founder हैं Z.A.G Admin। इनकी सोच लोगों में  सकारात्मक भावना पैदा करना होता है।

founderZ.A.G Admin
start2016
topicHindi quotes,hindi stories
revenueadsense

10) HINDI ME HELP

blog के फाउंडर रोहित बेरवा है। यह एक ऐसा वेबसाइट है जिसमें आप सभी प्रकार के इंटरनेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रोहित जी को blogging करते हुए काफी समय हो गया है उन्होंने भारत में लोगों को हिंदी में जानकारी देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

founderRohit mewda
start2014
topicSeo,blogging,money making
revenueadsense

11) AJANABHA

Ajanabha blog के फाउंडर अनिकेत सिन्हा हैं । ये एक हिंदी ब्लॉग है जहां आपको टेक्नोलॉजी, शिक्षा, करियर और जनरल नॉलेज की जानकारियां प्राप्त होती हैं।

founderAniket Sinha
start2020
topicMulti Niche
revenueadsense

12) Shoutmehindi

Shoutmehindi blog के फाउंडर हर्ष अग्रवाल है। Harsh Agrawal हिंदुस्तान का फादर ऑफ ब्लॉगर भी कहा जाता है। हर्ष अग्रवाल मल्टीमीटर से काम करते हैं नए ब्लॉगर  के लिए बहुत सारे इंफॉर्मेशन प्रदान करते हैं इनका टॉपिक  ऑनलाइन मनी मेकिंग ब्ब्लॉग कैसे करें ,वर्डप्रेस ,seo ,ब्लॉग्गिंग,  में कैसे पैसे कमाए के ऊपर जानकारी और आर्टिकल मिलता है। हिन्दुतान के हिंदी जगत  ब्लॉग्गिंग में इनका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। 

founder harsh agarwal 
start 2015 
topic seo ,blogging ,wordpress,course 
revenue adsense ,affiliate marketing,course selling 

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूं आप लोगों ने आज best hindi blog 2023 या best hindi blogger in india के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

दोस्तों हिंदी ब्लॉग करना और हिंदी का ब्लॉगिंग को बढ़ावा देना हिंदी भाषा को भी बढ़ावा देने के बराबर है। हिंदी ब्लॉगिंग के वजह से गांव गांव के लोगों को जो इंग्लिश ज्यादा नहीं समझते हैं उन्हें भी सही और सटीक जानकारी प्राप्त होती है। जैसे अगर कोई गांव में बैठा है और उसे हेल्थ रिलेटेड प्रोब्लम के बारे में जानकारी चाहिए तो वह हिंदी ब्लॉग के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर लेता है । 

हिंदी ब्लॉगिंग के माध्यम से बहुत से लोगों की जिंदगी बदल चुकी है लोग आप हिंदी में सटीक और सही जानकारी प्राप्त करके अपने जीवन में बड़ी से बड़ी बाधाओं को दूर कर रहे। 

हिंदी ब्लॉगर भी आप गूगल ऐडसेंस ऑफ कोर्स सेलिंग और डिफरेंट रेवेन्यू मॉर्निंग के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कहना चाहते हैं अगर कि 10 लोग भी हिंदी में अच्छा कंटेंट लिख पा रहे हैं तो आप भी लिख सकते हैं आप में भी वह पोटेंशियल है हिंदी ब्लॉगिंग लिखने का।

 कृपया अगर हमारे हमारे आर्टिकल अच्छा लगे तो यह वेबसाइट को फॉलो करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपना राय देना ना भूलें।

Sharing is caring..

Leave a Comment