Being alone is better than being used : इंग्लिश में काफी सारे संटेंस है जिसका मतलब लोगो को पता नहीं होता। उन्हीं में से Being alone is better than being used भी एक वाक्य है परंतु यह केवल वाक्य ही नहीं यह खुद में भी एक मोटिवेशनल लाइन है जिसको आप में से कई लोगो ने गूगल पर या किसी मैगज़ीन किताबो में पढ़ा होगा। इस वाक्य का अर्थ कई लोगो को समझ नहीं आता ,या फिर अगर आपको अंग्रेज़ी नहीं आती और आप इसका अर्थ समझना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए Being alone is better than being used meaning in Hindi के साथ इससे जुड़ी जानकारी भी देंगे। तो चलिए अब बिना समय व्यर्थ किए हम अपने आर्टिकल को शुरू करते है।
Also read : Life is all about the next step meaning in Hindi
Being alone is better than being used meaning in Hindi
‘Being alone is better than being used’ का मतलब ‘अकेले रहना इस्तेमाल किए जाने से बेहतर है’ होता है। इस वाक्य का अर्थ बिल्कुल साधारण है और आप में से कई लोग इसका हिंदी अर्थ पढ़कर ही समझ गए होंगे कि यह वाक्य क्या कहना चाहता है। असल में इस वाक्य का अर्थ आप ऐसे समझ सकते है कि अक्सर लोग व्यक्ति के भोलेपन का फायदा बहुत ज्यादा उठाना चाहते है, अगर आप बहुत ज्यादा साधारण व भोले और शांत स्वभाव के है तो लोग आपसे काम निकलवा के बाद में छोड़ देते है और आप उन्हें अपना अच्छा दोस्त समझ कर कोई भी कार्य करने को तैयार हो जाते है, परंतु बाद में आपको इन सभी चीजों का पछतावा जरूर होता है। इसलिए कहा गया है कि अकेले रहना इस्तेमाल किए जाने से बेहतर है अर्थात कोई आपका इस्तेमाल अपने कार्यों के लिए करे और जब आपको उनकी सहायता की जरूरत हो तो वो आपका साथ ना दे, इससे अच्छा है कि आप अपने जीवन में अकेले रहे और खुश रहे।
यह भी पढ़ें : Where There is Love There is Life Meaning in Hindi
Being alone is better than being used का उच्चारण
अंग्रेज़ी शब्दों का उच्चारण कई लोगो के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्युकी अंग्रेज़ी में कई सारे शब्द अलग प्रकार से उच्चारण किए जाते है। और अगर आप उसका उच्चारण गलत प्रकार से करेंगे तो उसका मतलब ही बदल सकता है। इसलिए किसी भी शब्द का वाक्य का उच्चारण बहुत जरूरी है। अगर आपको Being alone is better than being used का सही उच्चारण जानना है तो चाहिए हम आपको बताते है।
Being alone is better than being used का उच्चारण बिंग अलोन इज़ बेटर दैन बिंग यूज्ड होता है। आप इस हिंदी वाक्य को पढ़ना जानते है तो केवल साधारण हिंदी भाषा की तरह पढ़ कर अंग्रेज़ी बोल सकते है। यह बहुत ही आसान शब्दों में लिखा हुआ वाक्य है।
Being alone is better than being used का इस्तेमाल
Being alone is better than being used का इस्तेमाल हमारे जीवन में अक्सर होता है। इस वाक्य में अधिक सच्चाई भी कहीं गई है कि अगर आप अकेले होते है तो आपको कोई भी दुखी नहीं कर सकता पर अगर आपके जीवन में कोई दोस्त या साथी हो तो उनके किसी ना किसी कार्य या बातों से आप दुखी हो जाते है। ऐसा इसलिए ही होता है कि आप दूसरों की खुशी के लिए हमेशा कार्य करते रहते है परंतु अगर वो ही आपको दुखी करें तो तो सबसे ज्यदा आपको ठेंस पहुंचती है। इसलिए अकेले रहना इस्तेमाल होने से बेहतर है और इसका इस्तेमाल आप किसी को भी ज्ञान सांझ करने के लिए बोल सकते है।
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को आप यह मोटीवेशन लाइन कहना चाहते है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहते है तो भी इस वाक्य का इस्तेमाल कर सकते है। इस वाक्य का इस्तेमाल किस प्रकार और कैसे करना है यह आपको इसका अर्थ समझ के ही आसानी से समझ आ गया होगा।
Being alone is better than being used का उपयोग
इस वाक्य का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते है और इससे जुड़े कुछ और वाक्य है जिसका उपयोग दैनिक जीवन में किया जाता है, इन शब्दों को आपने गूगल ब्राउज़र में भी पढ़ा होगा। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते है।
- अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा अकेले रहना सिख लो क्युकी अकेले रहना इस्तेमाल किए जाने से बेहतर है।
- जीवन में हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल करेंगे और अकेले रहना इस्तेमाल किए जाने से बेहतर है।
- हर मोड़ पर अकेले रहना सीखना चाहिए क्युकी अकेले रहना इस्तेमाल किए जाने से बेहतर है।
- अकेले रहना इस्तेमाल किए जाने से बेहतर है क्युकी हर कोई जीवन में दर्द दे कर चला जाता है।
- जब वक्त में हमारे ही काम कोई ना आए उससे अच्छा है जीवन में अकेले रहना।
Also read : Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Being alone is better than being used meaning in Hindi के साथ इसका उच्चारण और इसके बारे में कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में काफी ज्ञान हो जाएगा। आशा है आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी।