Be so good they can’t ignore you meaning in Hindi

आप सभी अपने जीवन में कई लोगों से मिले होंगे कुछ आपके जान-पहचान, दोस्त, रिश्तेदार रहे होंगे। तो कभी आप कुछ अजनबियों या ऐसे भी लोगों से मिले होंगे जो रूतबे व पद दोनों में ही आपसे बड़े होंगे। उन सब से मिलते वक्त आपने कई अलग-अलग परिस्थितियों का सामना किया होगा। कभी किसी से मिलकर आपको खुशी हुई होगी, तो कभी किसी से मिलकर गुस्सा आया होगा। कभी किसी से मिलकर मन में शांति की अनुभूति हुई होगी और कभी किसी से मिलकर मन अशांत हुआ होगा। कभी आपने किसी को इग्नोर किया होगा तो कभी किसी ने आप को इग्नोर किया होगा।

Be so good they can’t ignore you meaning in Hindi

 इग्नोर (ignore) यह शब्द सुनकर कुछ याद आ गया ना। तो चलिए पहले हम इसी के बारे में बात कर लेते हैं, ताकि आज के हमारे इस लेख के बारे में आप और अच्छे से समझ सकें। कभी हमें किसी दोस्त ने, तो कभी किसी रिश्तेदार ने इग्नोर किया ही होगा। कई बार तो किसी जॉब के लिए हमने अप्लाई किया होगा और वहाँ भी हमारे साथ यही हुआ होगा। पर अब हम आपको इस इग्नोर शब्द जैसे ताले को खोलने की चाबी के बारे में बताएँगे। उस ताले की चाबी है हमारे इंग्लिश का यह नया वाक्य – “BE SO GOOD THEY CAN’T IGNORE YOU “

 तो अब इस वाक्य के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। जिसमें हम आपको निम्न बातें बता रहे है।

इस वाक्य का हिंदी मतलब

इंग्लिश में हम कितने ही वाक्यों का प्रयोग करते हैं। पर जब तक हमें उसका हिंदी मतलब पता ना हो तब तक हम उसके सार को नहीं समझ सकते। तो चलिए इस वाक्य का सार समझने से पहले हम इसका मतलब जान लें। इस वाक्य “BE SO GOOD THEY CAN’T IGNORE YOU  का हिंदी मतलब है “इतने अच्छे बनो कि वे तुम्हारी उपेक्षा ना कर सकें।

ये भी पढ़ें :- Your birthday be filled with laughter meaning in Hindi

इसका मतलब तो आप समझ ही चुके होंगे। कई बार हम सामने वाले की अपेक्षा में इतने अच्छे नहीं होते। कभी पर्सनालिटी में, तो कभी इस्किल्स और काबिलियत में हम किसी तरह से पीछे होते हैं, और यही कारण है कि लोग हमें इग्नोर करते हैं। जब हमें कोई इग्नोर करता है तब बुरा भी लगता है और कभी बहुत गुस्सा भी आता है। मगर अब इस वाक्य BE SO GOOD THEY CAN’T IGNORE YOU के मतलब से हम समझ सकते हैं कि हमें ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या करना होगा।

वाक्य का उच्चारण

हम किसी वाक्य का हिंदी मतलब जानकर उसका सार तो समझ सकते हैं, पर इसके लिए भी हमें उसका उच्चारण जानना जरूरी है। जब तक हमें किसी शब्द या वाक्य का उच्चारण करना नहीं आएगा तब तक हम इस वाक्य को ठीक तरह से बोल नहीं पाते। तो चलिए जाने कि इसका उच्चारण कैसे करते हैं BE SO GOOD THEY CAN’T IGNORE YOU का उच्चारण हम करते हैं– बी सो गुड डे कांड इग्नौर यू इससे आपको इस वाक्य का उच्चारण करके इसे बोलने में काफी मदद मिलेगी।

इस वाक्य का उपयोग

अब तक हमने इस वाक्य का मतलब और उच्चारण करना जाना है। अब आइए हम इस वाक्य का उपयोग जानने के लिए विद्यार्थी जीवन को उदाहरण के तौर पर लेते हैं-

जब कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है। तब उसके सभी मित्र उसे नजरअंदाज करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में वह निराश हो जाता है। उसकी इसी निराशा को दूर करने के लिए हम यह वाक्य Be so good they can’t ignore you कहकर उसे प्रेरित कर सकते हैं। ताकि वह अगली बार कड़ी मेहनत करके परीक्षा में अच्छे-से-अच्छा नंबर लाकर सफल हो सके।

ये भी पढ़ें :- Gender Equality Today For A Sustainable Tomorrow Meaning In Hindi

इस वाक्य के बारे में अधिक जानकारी

 इंग्लिश में हम कई quotes सुनते हैं। कई quotes किसी बड़े हस्ती ने अपने अनुभव से भी कहे हैं। ठीक उसी तरह यह वाक्य BE SO GOOD THEY CAN’T IGNORE YOU STEVE MARTIN द्वारा कहा गया है। दरअसल, यह quotes सिर्फ उन्होंने कहा ही नहीं है बल्कि इस पर STEVE MARTIN ने एक पूरी पुस्तक लिखी है। अपने द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में उन्होंने तीन अहम पाठों के द्वारा इस पूरी पुस्तक को हमें समझाया है।

“BE SO GOOD THEY CAN’T IGNORE YOU” इसके माध्यम से STEVE MARTIN ने हमें समझाया है कि अगर हमें कोई इग्नोर करता है, तो हमें अपने आपको इतना अच्छा और इतना परफेक्ट बनाना होगा। ताकी हमें कोई इग्नोर ना कर सके और सब का फोकस हम पर हो। कई बार हमें कुछ चीजें अच्छे से नहीं आती और बजाय उस पर मेहनत करके उसे बेहतर बनाने से हम पीछे हट जाते हैं।

यही कारण है कि लोग हमें इग्नोर करने लगते हैं ऐसी स्थिति में STEVE MARTIN द्वारा लिखित पुस्तक के पाठों को समझ कर उन्हें अपनाने में हमें काफी मदद मिल सकती है। तो आइए जाने की क्या कहा है उन्होंने अपनी पुस्तक में और कैसे हम किसी काम में अच्छे हो सकते हैं

ये भी पढ़ें :- Life is all about taking the next step meaning in Hindi

(1)”Don’t do what you love, but learnt to love what you do”

“वह ना करें जिससे आप प्यार करते हैं, लेकिन जो आप करते हैं उससे प्यार करना सीखें।”

(2)”Become a craftsman to collect the skills you need”

“अपनी जरूरत के कौशल को इकट्ठा करने के लिए एक शिल्पकार बने।”

(3)”Consider say no to a raise to keep control of your work”

“अपने नियंत्रण को बनाए रखने के लिए वृद्धि को न करने पर विचार करें।”

निष्कर्ष

 आज कि इस आर्टिकल में हमने Be so good they can’t ignore you के बारे में जाना। इस पर लिखी गई पुस्तक के अहम पाठों को भी अब तक आप समझ चुके हैं। यदि इन तीनों ही पाठों को हमने अपना लिया तो निश्चिंत ही हम इतने अच्छे बन जाएंगे। अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारियां अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को आपके दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें सोशल मीडिया जैसे Facebook और Famenest Social Media पर फॉलो करें।

Sharing is caring..

Leave a Comment