ACP full Form in Hindi | ACP Kaise Bane ? ACP की सैलरी कितनी होती है।

ACP full Form in Hindi – आप लोगों ने कभी ना कभी ACP ऑफिसर का नाम जरूर सुना होगा। एसीपी पुलिस विभाग का एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होते हैं। यह पुलिस अधिकारियों का एक बड़ा पद है और इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है सैलरी के साथ इन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

आजकल के अधिकतर छात्र छात्राएं पुलिस विभाग में एसीपी रैंक की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन उन्हें मालूम ही नहीं होता कि (ACP Kya Hota Hai) एसीपी क्या होता है, एसीपी कैसे बने एसीपी की सैलरी कितनी होती है और  एसीपी के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन लगते हैं ? अधिकतर छात्र जानकारी के अभाव में अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं।

तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे acp कैसे बने? ACP पुलिस डिपार्टमेंट में एक वरिष्ठ पद होता है। आप में से कई लोग एसीपी बनना चाहते होंगे लेकिन यह पोस्ट इतना आसान और सीधा-साधा नहीं है। यह पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपको आईपीएस ऑफिसर बनना पड़ता है और प्रमोशन के बाद ही आप एक एसीपी बन सकते हैं। 

अगर सच में आपको पुलिस की नौकरी में रुचि रखते हैं और जानना चाहते हैं इसे पोस्ट के लिए क्या क्वालिफिकेशन लगता है तो यह आर्टिकल आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Acp क्या होता है?

एसीपी पुलिस अधिकारी में एक ऊंची स्तर की पोस्ट होती है। अगर बात करें एसीपी कैसे बने तो एसीपी बनने का कोई सीधा रास्ता नहीं होता है। सबसे पहले आपको यूपीएससी UPSC का एग्जाम पास करके आईपीएस ऑफिसर बनना होता है। आईपीएस ऑफिसर की सबसे न्यूनतम पोस्ट पर ज्वाइन करने के बाद धीरे-धीरे पदोन्नति के माध्यम से आप एसीपी पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

Acp ka Full Form क्या होता है? ACP Full Form in Hindi

ACP full Form in Hindi – Assistant Commissioner of Police ( सहायक पुलिस आयुक्त )

A _ Assistant

C_ commissioner

P_ police 

ACP के लिए क्या-क्या Qualification लगती है?

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आप किसी भी सब्जेक्ट पर ग्रेजुएशन पास होने चाहिए।

Acp के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए?

  • आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको भारत देश का नागरिक होना सबसे जरूरी है
  • उम्मीदवार  की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अतिरिक्त उम्र सीमा पर दी जाती है
  • आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।

Acp ऑफिसर बनने के लिए hight कितनी होनी चाहिए?

  • पुरुष उम्मीदवार की हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • अगर आप गोरखा और कई और नॉर्थ-ईस्ट इलाके से आते हैं तो आपकी हाइट में कुछ छूट दी जा सकती है।
  •  महिला उम्मीदवार के लिए कम से 150 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवार की सीना कम से कम 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • अभ्यार्थी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।

एसीपी  कैसे बने?

  • बात करें आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट पर ग्रेजुएशन पास करना होता है।
  • ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको  यूपीएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करना होता है।
  • सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों पर होती है सबसे पहले प्रीलिम्स उसके बाद मेंस और आखिरी में इंटरव्यू तीनों चरणों की परीक्षा पास करने के बाद आप आईपीएस ऑफिसर का पोस्ट प्राप्त कर लेते हैं।
  • यूपीएससी परीक्षा में आपका नंबर कितना है इसी पर निर्भर करता है कि आप को आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट मिलेगी कि नहीं। कम रैंक वाले अभ्यार्थी को आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट नहीं मिलती है।
  • आईपीएस ऑफिसर बनने के बाद पदोन्नति के सहारे आप असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बन सकते हैं।
  • यूपीएससी के अलावा एक और एग्जाम होता जो राज्यों द्वारा गठित की जाती है जिसका नाम हर राज्य लोक सेवा आयोग पीसीएस एग्जाम होता है जिसे उत्तीर्ण करने के बाद आप और राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी पद प्राप्त कर लेते हैं।
  • राज्य पुलिस सेवा में 10 से 15 वर्ष तक लगातार इमानदारी पूर्वक कार्य करने के बाद आपको प्रमोशन के माध्यम से आप एसीपी का पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

Acp ऑफिसर की salary kitni hoti hai?

एसीपी की सैलरी 50000 से लेकर 120000 तक प्रति माह  हो सकती है। सरकारी ग्रेड पे के अनुसार इन्हें 5200 ग्रेड पे के ग्रुप ए ऑफिसर में इन्हे सूचित किया जाता है जिसके हिसाब से इनकी सैलरी अच्छी खासी होती है । Assistant commissioner of police  को सैलरी के साथ-साथ अच्छी खासी सुविधाएं प्राप्त होती है जैसे कि इन्हें बेहतरीन आवास , सरकारी बंगला दिया जाता है, सुरक्षा के लिए दो गनमैन दिए जाते हैं, सरकारी वाहन दी जाती है, महंगाई भत्ता दिए जाते हैं।

Acp ka selection process kya hoti hai?

एसीपी ऑफिसर के सिलेक्शन प्रोसेस के लिए आपको यूपीएससी का एग्जाम पास करना होता है। यूपीएससी के अलावा राज्यों द्वारा गठित राज्य लोक सेवा आयोग यानी पीसीएस का एग्जामिनेशन के माध्यम से भी एक एसीपी ऑफिसर बन सकते हैं। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आईपीएस ऑफिसर का एक पद होता है।

प्रारंभिक परीक्षा (Premlims exam)

ये एक लोक सेवा आयोग के प्रथम चरण का परीक्षा होती है जिसमें जनरल स्टडीज के दो पेपर होते हैं।  दोनों पेपर में आपको 200 – 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ( objective) होते हैं। आपको एग्जाम देने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है।

मुख्य परीक्षा (Mains exam)

प्राइवेट परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी पड़ती हैं इसमें मुख्य रूप से 6 पेपर होते हैं। मुख्य परीक्षा में भारतीय भाषा, अंग्रेजी निबंध, जनरल स्टडीज आदि के प्रश्न होते हैं। मेंस एग्जाम में व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे  जाते है जिसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है।

INTERVIEW

प्रीलिम्स एग्जाम और मेंस एग्जाम को उत्तर करने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू में बुलाया जाता है। यहाँ 250 नंबर का इंटरव्यू होता है जिसमें उम्मीदवार की योग्यता, उनकी साइकोलॉजी का टेस्ट किया जाता है। उसके बाद आपकी शरीर की क्षमताओं का टेस्ट किया जाता है। इंटरव्यू में उतीर्ण होने के बाद मेरिट में रैंक के हिसाब से आपको आइपीएस पोस्ट मिलते हैं। 

आज आपने क्या सीखा

आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आप ACP full Form in Hindi, एसीपी कैसे बने ? एसीपी के लिए क्या क्वालिफिकेशन होती है ? एसीपी के लिए हाइट क्या होती है ? एसीपी की  योग्यता क्या होती है? इसके बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको एसीपी के संबंधित कोई भी किसी भी तरह का सवाल आपको पूछना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में  जरूर लिखें। आपके कमेंट पर जरूर रिप्लाई दिया जाएगा।

Sharing is caring..

Leave a Comment